तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया स्टंट!, कई बार हो चुके हैं वायरल – भारत संपर्क

0
तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया स्टंट!, कई बार हो चुके हैं वायरल – भारत संपर्क
तेज प्रताप यादव का सोशल मीडिया स्टंट!, कई बार हो चुके हैं वायरल

तेज प्रताप यादव

RJD नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कभी अपने बयानों को लेकर, तो कभी सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब हरकतों के लिए. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा किया जिससे वे फिर चर्चा में आ गए हैं. आइए नजर डालते हैं उन 5 घटनाओं पर जिन्होंने उन्हें इस साल चर्चाओं का केंद्र बना दिया है. जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए हैं.

लड़की के साथ फोटो और “12 साल पुराना रिश्ता”

मई 2025 में तेज प्रताप ने एक लड़की अनुष्का यादव के साथ एक्स पर एक फोटो पोस्ट की है. उन्होंने लिखा कि दोनों का रिश्ता 12 साल पुराना है. लेकिन जब इस पर हंगामा हो गया तो उन्होंने कहा कि मेरा अकाउंट हैक हो गया था! पर अब तक ये बात सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

Whatsapp Image 2025 05 25 At 16.38.31 1553dd15

Tej Pratap Yadav post

तेज प्रताप यादव के इंस्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इनकी फॉलोइंग लिस्ट की बात करें तो तेज केवल 12 लोगों को फॉलोबैक करते हैं. तेज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी पोस्ट, रील्स पर व्यूज और लाइक्स भी खूब आते हैं.

पार्टी और परिवार से बाहर

फोटो वाले मामले के बाद लालू यादव भड़क गए और उन्होंने तेज प्रताप को RJD पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अब उनका तेज प्रताप से कोई पारिवारिक रिश्ता भी नहीं है.

स्कूटी पर बिना हेलमेट घूमते पकड़े गए

तेज प्रताप यादव बीती होली पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते हुए देखे गए. इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. उस स्कूटी का बीमा और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुका था. पुलिस ने उनका 4,000 रुपये का चालान भी काटा था.

पुलिस से कहा: नाचो नहीं तो सस्पेंड कर दूंगा

होली के जश्न में तेज प्रताप ने एक पुलिस वाले को स्टेज पर बुलाकर नाचने का आदेश दे दिया. उन्होंने कहा नाचे नहीं तो सस्पेंड! ये वीडियो वायरल हुआ और लोगों ने सोशल मीडिया पर लोगों के काफी रिएक्शन भी आए.

तेज प्रताप यादव का ट्रेंड पायलट वाला मामला

मई 2025 में उन्होंने कहा, मैं पायलट हूं, देश के लिए जान देने को तैयार हूं. बाद में पता चला कि उनके पास जो लाइसेंस था, वो 2021 में एक्सपायर हो चुका है. उनकी इस बात को लेकर वो सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

झोलाछाप डॉक्टर्स ने कर दिया ऑपरेशन, 6 साल के मासूम की मौत… पुलिस ने किया … – भारत संपर्क| अरे ये क्या! बिहार में शराब की तस्करी कर रहा घोड़ा, पुलिस पकड़कर ले गई…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायगढ़ जिले को दी 330 करोड़ 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के प्लेऑफ का शेड्यूल तय, ये टीमें एक मैच हारते ही हो जाएंगी बाहर – भारत संपर्क| 10 साल बाद बॉलीवुड में करणवीर मेहरा की धमाकेदार वापसी! इस मशहूर निर्देशक ने दिया… – भारत संपर्क