धार्मिक सेवा के साथ सामाजिक सरोकार भी, पंथ प्रचार समिति ने…- भारत संपर्क



बिलासपुर, 25 मई – श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा, बिलासपुर में पंथ प्रचार समिति द्वारा सन 2007 से हर रविवार को सुखमणि साहिब का नियमित पाठ आयोजित किया जा रहा है। यह समिति न केवल धार्मिक आयोजनों में सक्रिय है, बल्कि जरूरतमंदों की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
आज, श्री धन धन श्री गुरु अर्जन देव जी साहिब जी के पवित्र शहीदी दिवस के अवसर पर समिति द्वारा एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। श्रीमती मनीषा रात्रि, निवासी पामगढ़, जो तीन बच्चों की माँ हैं और लोगों के घरों में खाना बनाकर परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं, को समिति द्वारा सिलाई मशीन प्रदान की गई।

इस सहयोग का उद्देश्य श्रीमती मनीषा एवं उनकी बेटी को स्वरोजगार से जोड़ना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार को बेहतर जीवन दे सकें। समिति की इस पहल की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
यह सेवा कार्य न केवल आर्थिक सहायता है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव की ओर एक प्रेरणादायी कदम भी है।
Post Views: 9
