सलमान खान के सहारे 99 करोड़ तक पहुंच पाए गोविंदा, एक भी पिक्चर नहीं कमा सकी 100… – भारत संपर्क


गोविंदा की किस फिल्म ने कमाए सबसे ज्यादा पैसे? (फोटो- इंस्टाग्राम)
अभिनय, डांस और कॉमेडी. इस तिकड़ी के संगम का नाम है गोविंदा. गायिका निर्मला देवी और अभिनेता अरुण कुमार आहूजा के घर जन्मे गोविंदा ने अपने फैंस के दिलों को न सिर्फ अभिनय से धड़काया, बल्कि सिनेमाघरों में बैठे फैंस को अपने गजब के डांस से भी झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं उनकी कॉमेडी भी लाजवाब रही. 90 के दशक में गोविंदा ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर खूब राज किया और आगे भी उनका जलवा जारी रहा.
गोविंदा एक समय मेकर्स की पहली पसंद हुआ करते थे. उनका स्टारडम 90 के दशक में पीक पर था. एक्टर ने सुपरहिट पर सुपरहिट फिल्में दीं. हालांकि आप ये सुनकर जरूर हैरानी होंगे कि उनकी एक भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन नहीं किया. इसके बाद भी गोविंदा इंडस्ट्री में सुपरस्टार के रूप में टिके रहे. तो चलिए आज आपको गोविंदा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म के बारे में बताते हैं.
पार्टनर है गोविंदा की सबसे कमाऊ फिल्म
90 के दशक तक बॉलीवुड मे छाए रहे गोविंदा को बाद में काम के लिए तरसना पड़ गया. उनकी फिल्में चल नहीं रही थीं और काम मिलना भी मुश्किल हो रहा था. तब अभिनेता सलमान खान ने उनकी मदद की थी. साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘पार्टनर’ में गोविंदा और सलमान ने साथ काम किया था. जिसका हिस्सा कटरीना कैफ, लारा दत्ता और दीपशिखा नागपाल जैसी एक्ट्रेसेस भी थीं.
गोविंदा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी पिक्चर ने सिनेमाघरों में 20 जुलाई 2007 को दस्तक दी थी. इसके प्रोड्यूसर पराग संघवी और सोहेल खान थे. पार्टनर 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 60.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड इसने 99.66 करोड़ रुपये बटोर लिए थे.
नंबर 2 और 3 पर ये फिल्में
गोविंदा के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नंबर 2 और नंबर 3 फिल्मों की बात करें तो दूसरे नंबर पर साल 2006 में आई ‘भागम भाग’ और तीसरे नंबर पर 2014 की ‘किल दिल’ है. भागम भाग ने वर्ल्डवाइड 67.83 करोड़ रुपये और किल दिल ने दुनियाभर में 58.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी.