बिलासपुर में मां-बेटा गांजा तस्करी के आरोप में हुए गिरफ्तार- भारत संपर्क

0
बिलासपुर में मां-बेटा गांजा तस्करी के आरोप में हुए गिरफ्तार- भारत संपर्क

गोपाल साहू

बिलासपुर, 26 मई 2025 – थाना सरकंडा अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र मोपका की टीम ने “ऑपरेशन प्रहार” के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपिया जीतन बाई वर्मा (उम्र 55 वर्ष) और उसका बेटा महेन्द्र वर्मा उर्फ बांडया (उम्र 28 वर्ष), दोनों निवासी भाटापारा मोपका, अपने घर से गांजा बिक्री का अवैध कार्य कर रहे थे। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दिनांक 25 मई 2025 को गवाहों की उपस्थिति में आरोपियों के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बरामदे में बने सीढ़ी के नीचे एक सफेद झोले में नीले रंग की पॉलीथिन में 1.425 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 30,000 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस पूछताछ में आरोपिया ने खुलासा किया कि उसका बेटा महेन्द्र गांजा लाकर उसे बिक्री के लिए देता था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20B एवं 29 के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस सफलता में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, सउनि ढोलाराम मरकाम, प्रआर रविकांत सैनिक, आरक्षक दीपक खांडेकर, आर संतोष पाटले, आर सैय्यद अली एवं मआर रामकुमारी धुर्वे का विशेष योगदान रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि “ऑपरेशन प्रहार” के तहत आगे भी अवैध नशा कारोबार के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…