नगर पालिका बांकीमोंगरा के सामने पाटा जा रहा राखड़, अध्यक्ष…- भारत संपर्क
नगर पालिका बांकीमोंगरा के सामने पाटा जा रहा राखड़, अध्यक्ष सहित भाजपा पार्षदों ने खोला मोर्चा
कोरबा। नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सामने राखड़ पाटे जाने के खिलाफ भाजपा पार्षद और पालिका अध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है। क्षेत्र में राखड़ पाटे जाने से पर्यावरण पर खतरा मंडराने लगा है। जिसे लेकर अध्यक्ष सहित पार्षदों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए राखड़ पाटने पर रोक लगाने की मांग की है। कलेक्टर को सौंपी ज्ञापन में अध्यक्ष व पार्षदों ने कहा है कि बांकीमोंगरा पालिका क्षेत्रांतर्गत वर्तमान में विभिन्न स्थलों पर भारी वाहन के माध्यम से राखड़ डंप किया जा रहा है। डस्ट राखड़ उड़ने से आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही लगातार भारी वाहनों के आवाजाही से दूर्घटनाओं की संभावना है। रोड भी खरब हो रहें है। जिसे लेकर जनप्रतिनिधियों ने इस पर आपत्ति जताई है। राखड़ पाटने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। कलेक्टर ने भी उन्हें आश्वस्त किया है। भाजयुमो नेता विकास झा ने कहा कि जिस स्थान पर राखड़ डंप किया जा रहा है। वहां आसपास स्कूल अस्पताल, मुक्तिधाम सहित रहवासी क्षेत्र है। राखड़ पाटे जाने से क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या बढ़ जाएगी। जिस भूमि पर राखड़ जा रहा है, उसे निजी बता रहे हैं। उसके कंधे पर बंदूक रखकर यह काम किया जा रहा है। श्री झा ने कहा कि अगर पर्यावरण विभाग ने अनुमति दी हुई है तो पहले इस संबंध में स्थानीय लोगों से चर्चा की जानी थी। राखड़ पाट दिए जाने से आसपास के खेतों की उर्वरक क्षमता पर भी खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि राखड़ पाटने पर तत्काल रोक लगनी चाहिए। उनसे पूछा गया कि इस मामले में विपक्ष के पार्षद उनके साथ क्यों नहीं है तो, उन्होंने कहा कि वह तो चाहते हैं कि राखड़ पट जाए फिर सवाल करेंगे कि पालिका के सामने राखड़ कैसे पट गया, लेकिन हम जनहित में ऐसा ना हो इसके लिए पहले ही कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे हैं। हम किसी प्रकार से ऐसा कोई काम नहीं कर रहे हैं जिससे पब्लिक को परेशानी हो। उन्होंने इस मामले में विपक्ष को की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है की शिकायत के बाद इस कार्य पर अवश्य रोक लगाई जाएगी। इस अवसर पर भाजपा के पार्षद सहित स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे।