पार्टी में चाहिए स्टाइलिश साड़ी लुक, सुष्मिता सेन से लें इंस्पिरेशन

सुष्मिता सेन ने आइवरी कलर की साड़ी पहनी है, जिसपर रेशम एम्ब्रॉयडरी से ट्रॉपिकल डिजाइन तैयार किया गया है. जरी के वर्क में वीड्स, स्टोन और सितारों का काम भी है, साथ ही किनारे को एक सिंपल लेस से तैयार किया गया है. एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है जो परफेक्ट लुक दे रहा है. इस तरह की साड़ी पहनने में हल्की रहेगी और गार्लिश लुक देगी.