सदभावना महिला समिति ने की वट सावित्री पूजन — भारत संपर्क

0
सदभावना महिला समिति ने की वट सावित्री पूजन — भारत संपर्क

दुर्ग.. सदभावना महिला समिति द्वारा परंपरानुसार वट सावित्री पूजन शिक्षक नगर दुर्ग स्थित श्री महावीर जैन विद्यालय परिसर स्थित विशाल वट वृक्ष के नीचे पूरे विधिविधान से सदभावना महिला संयोजिका श्रीमती अल्का अग्रवाल श्रीमति मेनका अग्रवाल, सुषमा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, प्रभा अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, कल्याणी वर्मा सहित अन्य व्रती महिलाओं की मौजूदगी में मनाया गया।मान्यता है कि ब्रह्मा, विष्णु और महेश (शिव) बरगद के पेड़ में निवास करते हैं। बरगद के पेड़ के नीचे ही सावित्री ने यमराज का सामना कर पति की जान बचायी थी। ज सोमवार को ही अमावस्या होने के कारण इस दिन सोमवती अमावस्या का पुण्य भी व्रती महिलाओं को प्राप्त होने के कारण इस वर्ष अतिरिक्त उत्साह रहा।

इस व्रत को करने से सुहागिनों के पतियों के अशुभ और हानिकारक ग्रह शांत होते हैं। ऐसी मान्यता को लेकर कच्चा सूत से वट वृक्ष की परिक्रमा करते एवं सूत तने में लपेटते हुए 7 बार परिक्रमा किया गया एवं हाथ में भीगा चना लेकर सावित्री सत्यवान की कथा सुनी गई . पूजन पश्चात वट वृक्ष के पत्ते का दोना बनाकर पानी पीकर व्रत तोड़ा गया एवं बड़े बुजुर्गों से महिलाओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया एवं फलाहार कर दिन में केवल एक बार आहार लेकर पूजन पूर्ण किया गया ।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Foldable iPhone का स्टाइल बड़ा, मगर स्क्रीन होगी Samsung से थोड़ी छोटी – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर 12.87 करोड़ लागत से के दो नदी-नालों…- भारत संपर्क| Viral: अजगर संग Selfie ले रहा था बंदा, सांप ने अचानक कर दिया अटैक; रोंगटे खड़े कर…| सभी बंधकों की रिहाई और तुरंत युद्धविराम… UNSC में भारत ने बताया गाजा पर समाधान,… – भारत संपर्क| रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने किया भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन, नव निर्वाचित… – भारत संपर्क न्यूज़ …