Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में नया ट्विस्ट: धीरज धूपर नहीं, ये एक्टर बनेंगे… – भारत संपर्क

0
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में नया ट्विस्ट: धीरज धूपर नहीं, ये एक्टर बनेंगे… – भारत संपर्क
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में नया ट्विस्ट: धीरज धूपर नहीं, ये एक्टर बनेंगे अभिरा के 'बॉयफ्रेंड'!

एक्टर धीरज धूपर, समृद्धि शुक्ला और राहुल शर्मा Image Credit source: सोशल मीडिया

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में हाल ही में आए 7 साल के लीप ने कहानी को पूरी तरह बदल दिया है. अभिरा और अरमान की राहें जुदा हो चुकी हैं, और अब दोनों के जीवन में नए चेहरों की एंट्री की खबरें सुर्खियों में हैं. जहां एक तरफ अरमान की जिंदगी में नई दोस्त आ चुकी है, वहीं अब अभिरा के जीवन में भी एक नए शख्स की एंट्री होने वाली है. पहले खबरें थीं कि ‘कुंडली भाग्य’ एक्टर धीरज धूपर इस किरदार को निभाएंगे, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, एक नया नाम सामने आया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स ने अभिरा के नए लव इंटरेस्ट के लिए धीरज धूपर को कास्ट करने का प्लान बदल लिया है. अब उनकी जगह पॉपुलर टीवी एक्टर राहुल शर्मा इस अहम भूमिका में नजर आएंगे. राहुल शर्मा अभिरा के बॉयफ्रेंड का किरदार निभाएंगे, जिसकी एंट्री से कहानी में नया मोड़ आने वाला है, हालांकि, इस किरदार को लेकर अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं. लेकिन राजन शाही का ये शो राहुल शर्मा के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.

कौन हैं राहुल शर्मा और क्या चल रहा है शो में?

एक्टर राहुल शर्मा टीवी की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं. उन्हें इससे पहले ‘भैरव एक रहस्य’ और ‘मिटेगी लक्ष्मण रेखा’ जैसे शोज में देखा जा चुका है. राहुल के आने से शो में एक नई फ्रेशनेस आने की उम्मीद है.

कहानी में आएंगे कई ट्विस्ट

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ के मौजूदा ट्रैक की बात करें तो, अरमान और अभिरा एक बड़ी गलतफहमी के चलते अलग हो गए हैं. उनकी बेटी पूकी की देखभाल अब गीतांजलि कर रही हैं और अरमान अब आरजे (रेडियो जॉकी) बन चुके हैं. वहीं, पोद्दार हाउस छोड़कर अभिरा, कावेरी और विद्या एक छोटे से टूटे-फूटे घर में रह रही हैं. अभिरा ने अपनी वकालत शुरू कर दी है, जबकि कावेरी और विद्या घर-घर जाकर साड़ी बेचने का काम कर रही हैं.

राहुल शर्मा की एंट्री से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में क्या नया ट्विस्ट आएगा, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अभिरा और अरमान कभी फिर से मिलेंगे, या राहुल शर्मा का किरदार उनकी जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू करेगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क| “सनातन समाज की दृढ़ चेतना और अधिवक्ता निखिल शुक्ला की विधिक…- भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में आयुष विभाग की अनूठी पहल, ग्रामीणों को मिल रही निःशुल्क औषधियाँ – भारत संपर्क न्यूज़ …| सकरी पुलिस की त्वरित कार्रवाई, शराब के लिए पैसे मांगकर चाकू…- भारत संपर्क| *Breaking News:- संथागत प्रसव नही कराने वाले CHMO और RHO पर भड़के कलेक्टर,…- भारत संपर्क