मुंबई इंडियंस के हाथ से फिसला छठा IPL खिताब, पंजाब से हारकर हो गया किस्मत क… – भारत संपर्क

मुंबई के हाथ से मौका फिसल गयाImage Credit source: PTI
आईपीएल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है और आखिरकार प्लेऑफ की तस्वीर थोड़ी साफ हो गई है. प्लेऑफ में कौन सी 4 टीम खेलेंगी, इसका फैसला तो कुछ दिन पहले ही हो गया था लेकिन इन 4 टीम में से कौन किस स्थान पर रहेगी, इस पर ही सबकी नजरें टिकी हुई थीं. अब जाकर इसमें स्थिति कुछ साफ हो गई है क्योंकि श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने पहला स्थान हासिल कर लिया है और उसका अब शीर्ष दो में रहना पक्का हो गया है. मगर जहां पंजाब ने अपनी पोजिशन पर मुहर लगाई, वहीं मुंबई इंडियंस की किस्मत का फैसला भी कर दिया है. फैसला है- मुंबई इंडियंस छठी बार आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाएगी. क्या सच में ऐसा होगा? इतिहास तो कम से कम यही बताता है.
चौथे स्थान पर रही मुंबई
बात ऐसी है कि 26 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला हुआ. मुंबई ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 184 रन का स्कोर खड़ा किया था. पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 19वें ओवर में ही हासिल कर लिया. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर की टीम ने पॉइंट्स टेबल में पहली जगह हासिल कर ली और साथ ही क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली. वहीं मुंबई इंडियंस ने टॉप-2 में जगह बनाने का मौका गंवा दिया और टीम चौथे स्थान पर ही रह गई, जहां उसे एलिमिनेटर खेलना होगा.
मुंबई फैंस को उम्मीद रही होगी कि टीम ये मैच जीतकर क्वालिफायर-1 में अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस एक नतीजे ने अब मुंबई के फैंस में डर पैदा कर दिया है कि उनकी टीम के हाथ से खिताब जीतने का मौका फिसल गया है और अब टीम नहीं जीत पाएगी. इस डर की वजह भी है क्योंकि अगर इतिहास ने खुद को दोहराया तो मुंबई खिताब नहीं जीत पाएगी.
फाइनल में नहीं पहुंच पाती मुंबई
असल में IPL का इतिहास गवाह रहा है कि जब-जह मुंबई की टीम लीग स्टेज में तीसरे या चौथे स्थान पर रही है, तब उनका प्रदर्शन प्लेऑफ में निराशाजनक रहा है. मुंबई इंडियंस जब भी शीर्ष-2 में जगह बनाने में नाकाम रही है और तीसरे या चौथे स्थान पर रही है, तब-तब वो फाइनल में नहीं पहुंच पाई है. ये टीम या तो एलिमिनेटर में हारी या क्वालिफायर-2 में हारी. कुल मिलाकर टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई. अब अगर फाइनल तक नहीं पहुंचेंगे तो खिताब कैसे जीत पाएंगे.
CSK को पछाड़ने का मौका फिसला
इस बार भी मुंबई 16 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर रही है. ऐसे में उसे 30 मई को मुल्लांपुर में होने वाला एलिमिनेटर मैच खेलना होगा. यहां उसकी टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या गुजरात टाइटंस से होगी. अगर टीम जीत जाती है तो उसका सामना 1 जून को क्वालिफायर-2 में क्वालिफायर-1 की हारी हुई टीम से होगा. मगर आईपीएल का लंबा इतिहास अगर एक बार फिर खुद को दोहराता है तो कहा जा सकता है कि मुंबई ने छठी बार आईपीएल खिताब जीतने और चेन्नई सुपर किंग्स से आगे निकलने का मौका गंवा दिया है.