आपके फोन का बचा हुआ इंटरनेट करा सकता है कमाई, बड़े काम की है PM- WANI स्कीम – भारत संपर्क


How To Sell Internet Data
क्या आपको पता है कि आपके फोन का बचा हुआ इंटरनेट अब सिर्फ खर्च नहीं, बल्कि कमाई का जरिया भी बन सकता है? भारत सरकार की खास स्कीम PM-WANI (प्राइम मीनिस्टर Wi-Fi एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस) कमाल की है. इसके जरिए आप लोगों की मदद कर सकते हैं. इसके अलावा खुद की कमाई भी कर सकते हैं. फोन के बचे हुए इंटरनेट डेटा से कमाई करने के लिए इस स्कीम के बारे में सबकुछ समझें. आप कैसे इसका हिस्सा बन सकते हैं.
PM-WANI स्कीम क्या है?
PM-WANI स्कीम सरकार की एक डिजिटल इंडिया पहल है. इसका मकसद देशभर में सस्ती और आसान वाई-फाई सर्विस उपलब्ध कराना है. इसके जरए कोई भी आम नागरिक, दुकान वाला, छोटा व्यापारी या ऑर्गेनाइजेशन पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट बना सकता है. इसके जरिए लोगों को इंटरनेट एक्सेस दे सकता है.
इससे कैसे कर सकते हैं कमाई?
अगर आपके पास एक ब्रॉडबैंड कनेक्शन या मोबाइल डेटा है तो आप उसे PM-WANI स्कीम के जरिए लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक PDO (Public Data Office) के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसमें आप एक Wi-Fi हॉटस्पॉट डिवाइस लगाते हैं. आस-पास के लोग आपके नेटवर्क से कनेक्ट होकर इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं. इसके बदले में आप उनसे चार्ज (जैसे 5 रुपये, 10 या 20 रुपये) ले सकते हैं.
क्या इसके लिए बनवाना होगा लाइसेंस?
इसके स्कीम से फायदा लेने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं होती. बस आपको रजिस्ट्रेशन कराना होता है. आप कम इन्वेस्टमेंट से शुरुआत कर सकते हैं. आपके पास Wi-Fi डिवाइस और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. यूजर एक मोबाइल ऐप से आसानी से लॉगिन कर सकता है. PDO Aggregator और App Provider सरकार की मदद से टेक्नोलॉजी सपोर्ट मिलता है.
PM-WANI स्कीम के फायदे
इस स्कीम से आपको काफी फायदा होगा. आप अपना बचा हुआ डेटा दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं. ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सुविधा देने का मौका मिलता है. कम कॉस्ट में खुद का छोटा डिजिटल बिजनेस किया जा सकता है. इसके जरिए आप डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत में अपना सपोर्ट दे सकते हैं.
कौन बन सकता है PDO?
अब सवाल आता है कि इसके लिए पीडीओ कौन बन सकता है तो एक चाय-नाश्ते की दुकान वाला, छोटे व्यापारी, स्कूल-कॉलेज या कोचिंग सेंटर्स के अलावा कोई भी नागरिक जिसके पास इंटरनेट कनेक्शन है वो इसमें शामिल हो सकता है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इसके लिए आपको वेबसाइट पर जाना होगा. PDO के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद Wi-Fi हॉटस्पॉट इंस्टॉल करें. Aggregator या App Provider से कनेक्ट करें. यूजर के इस्तेमाल के हिसाब से कमाई शुरू करें.