RCB होगी बाहर! पंजाब और गुजरात की हो सकती है बल्ले-बल्ले, IPL ट्रॉफी तक पहु… – भारत संपर्क

RCB की आगे की राह मुश्किल. (फोटो-Pankaj Nangia/Getty Images)
अपने पहले खिताब की तलाश में लगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बार फिर बड़े संकट में फंस गई है. ऐसे में वो एक बार फिर खिताब जीतने से वंचित रह सकता है. RCB को अपना आखिरी लीग मुकाबला LSG से खेलना है. इकाना स्टेडियम में मंगलवार 27 मई को होने वाले इस मुकाबले से पहले ही RCB की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अगर टीम मैच जीत जाती है तो उसका मुकाबला एक ऐसी टीम से होगा, जिसका प्लेऑफ में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और अगर LSG के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबला हार जाती है तो उसको मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीम से मैच खेलना होगा, जिसे प्लेऑफ में हरा पाना काफी मुश्किल है. ऐसे में RCB के दोनों रास्ते कांटों भरे नजर आ रहे हैं. जबकि गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल में पहुंचने का ये सुनहरा मौका हो सकता है.
टॉप-2 में पहुंचने पर PBKS से होगी टक्कर
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में LSG के खिलाफ RCB अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी. अगर वो इस मैच को जीत जाती है तो टॉप-टू में जगह बना लेगी. ऐसे में उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा. जो 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में पहुंची है. उस साल पंजाब किंग्स फाइनल में KKR से हार गई थी, लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स कुछ बदली-बदली नजर आ रही है.
पंजाब किंग्स 14 मैचों में से 9 में जीत दर्ज की है. ऐसे में RCB और PBKS के बीच मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. अगर क्वालीफायर-1 में RCB हार जाती है तो उसे क्वालीफायर-2 में खेलना होगा, जो टीम बिल्कुल नहीं चाहेगी, लेकिन अगर आखिरी लीग मुकाबले में RCB हार जाती है तो उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से भी बड़ी टीम से हो सकता है.
मुंबई इंडियंस से हो सकता है सामना!
अपने आखिरी लीग मुकाबले में अगर RCB लखनऊ सुपर जायंट्स से हार जाती है तो वो पॉइंट्स टेबल में जहां है वहीं रहेगी यानि तीसरे नंबर पर. ऐसे में उसे एलिमिनेटर के मैच खेलने होंगे, जहां उसकी टक्कर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगी, जो प्लेऑफ के मुकाबले के दौरान काफी खतरनाक हो जाती है.
इस सीजन में भी शुरुआती मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने जीत तरह से वापसी की, वो सभी ने देखा. अब अगर RCB की टक्कर मुंबई इंडियंस से होती है तो उसका एक बार फिर खिताब जीतने का सपना टूट सकता है.