डेटिंग ऐप्स पर ऐसा क्या हुआ? अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस क्यों हुए परेशान – भारत संपर्क

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने हाल में एक इंटरव्यू में बड़ा बयान देते हुए कहा कि आज के दौर में AI से ज्यादा खतरनाक अगर कुछ है तो वो डेटिंग ऐप्स हैं. उनका कहना है कि Tinder, Bumble जैसी डेटिंग ऐप्स ने यंग जेनरेशन को स्टेबल रिश्तों और परिवार की सोच से दूर कर दिया है.
असली खतरा: AI नहीं, डेटिंग ऐप्स!
The New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक, वेंस से पूछा गया था कि क्या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अमेरिकी नागरिकों की नौकरियों के लिए खतरा बन रहा है? इस पर उन्होंने सीधा जवाब दिया कि “नहीं AI लोगों के लिए खतरा नहीं है, बल्कि असली खतरा डेटिंग ऐप्स हैं. उनका मानना है कि ये ऐप्स यंगस्टर्स को स्टेबल और गहरे रिश्ते बनाने से रोक रही हैं. यही समाज के लिए चिंता की बात है. अगर लोग डेटिंग नहीं करेंगे तो शादी नहीं होगी, शादी नहीं होगी तो परिवार कैसे बसेंगे.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज की डेटिंग लाइफ में टेक्नोलॉजी का बहुत हाथ है. लड़के-लड़कियां आपस में नॉर्मल बातचीत भी नहीं कर पा रहे हैं. ये सामाजिक रूप से खतरनाक है.
क्यों चिंता में हैं वेंस?
वेंस ने पहले भी अमेरिका में कम होती जनसंख्या को लेकर चिंता जताई थी. साल 2019 में उन्होंने कहा था कि हमारे नागरिक इतने बच्चे नहीं पैदा कर रहे कि भविष्य में खुद की जनसंख्या को बनाए रख सकें.
यहां तक कि 2021 में उन्होंने बिना बच्चों वाली महिलाओं को “दुखी बिल्ली पालने वाली महिलाएं” कहा था, जिस पर काफी विवाद हुआ था.
क्या वाकई लोग डेटिंग ऐप्स में ही दिलचस्पी रखते हैं?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिलाएं अब डेटिंग ऐप्स में दिलचस्पी नहीं ले रहीं. वहीं पुरुषों को पार्टनर ढूंढने में दिक्कत हो रही है. Tinder, Bumble और Hinge जैसे बड़े ऐप्स की कमाई कम हो रही है.
Match Group, जो Tinder और दूसरे ऐप्स के मालिक है, ने 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. इसके अलावा कई रिपोर्ट्स के हिसाब से Tinder की CEO Faye Iosotaluno भी जल्द बदल सकती हैं.