ट्रैक मेंटेनरों को साइकिल भत्ता दिए जाने रेलवे बोर्ड ने लिया…- भारत संपर्क

0

ट्रैक मेंटेनरों को साइकिल भत्ता दिए जाने रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान

कोरबा। ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन द्वारा ट्रैक मेंटेनरों को साइकिल (रखरखाव) भत्ता दिए जाने की मांग पर रेलवे बोर्ड ने संज्ञान लिया है। इस संबंध में बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने और भत्ता प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की संख्या की जानकारी जल्द उपलब्ध कराने को कहा है। रेलवे बोर्ड द्वारा 12 जुलाई 2023 को जारी पत्र में कहा गया है कि साइकिल भत्ते की दरों में संशोधन पहले ही बोर्ड के पत्र पर 11 अगस्त 2017 के तहत किया जा चुका है और इन्हें पुन: 16 मार्च 2023 के पत्र द्वारा दोहराया गया है। इसके बावजूद यूनियन द्वारा आरोप लगाया गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ट्रैक मेंटेनरों को यह भत्ता अब तक नहीं दिया जा रहा है। ट्रैकमेंटेनरों की यूनियन ने 29 जून 2023 को एक पत्र जारी कर बताया था कि इस विषय में कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं और श्रम आयुक्त, दिल्ली की अध्यक्षता में बैठकें भी आयोजित की गई हैं। इसके बावजूद भत्ता प्रदान नहीं किए जाने पर उन्होंने रेलवे बोर्ड से हस्तक्षेप की माँग की थी। रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को निर्देशित किया है कि वह इस मामले पर ध्यान देकर उचित कदम उठाए और यह भी स्पष्ट करें कि किस-किस कर्मचारी को यह भत्ता मिल रहा है और कितने कर्मचारी इसके पात्र हैं। बोर्ड ने कहा है कि यदि कोई दावा प्रस्तुत नहीं किया गया था तो उसकी जानकारी भी स्पष्ट रूप से दी जाए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*CM विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख…- भारत संपर्क| Raigarh: प्रोफेसर आर पी अग्रवाल का स्वर्गवास, कल आशीर्वाद पुरम कॉलोनी से निकलेंगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘किसी ने कहा तो सिर पर ठोक ली कील…’, होश में आते ही करने लगा अजीबो-गरीब ह… – भारत संपर्क| 6 की जगह 15000 रुपए… बिहार में किन पत्रकारों के लिए नीतीश ने कर दी बड़ी…| जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए रखा गया? अंशुल कंबोज की कम स्पीड पर … – भारत संपर्क