Incognito Mode पर भी सेफ नहीं आपकी हिस्ट्री, मिनटों में खुल जाएंगे सब राज – भारत संपर्क

0
Incognito Mode पर भी सेफ नहीं आपकी हिस्ट्री, मिनटों में खुल जाएंगे सब राज – भारत संपर्क

अगर आप सोचते हैं कि Incognito Mode में ब्राउजिंग करने से आपकी पूरी हिस्ट्री छुप जाती है. तो सावधान हो जाइए ये पूरी तरह से सच नहीं है. कई लोग इस मोड को इसलिए इस्तेमाल करते हैं ताकि उनकी ब्राउजिंग हिस्ट्री सेव न हो. लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में सब कुछ इतना प्राइवेट नहीं होता जितना दिखता है.

क्या है Incognito Mode?

Incognito Mode एक प्राइवेट ब्राउजिंग फीचर है जो Google Chrome के साथ कई ब्राउजर में मौजूद होता है. इसे ऑन करने पर आपकी सर्च हिस्ट्री सेव नहीं होती है. कुकीज और साइट डेटा सेव नहीं होते है. लॉगिन डिटेल्स ऑटोमैटिक सेव नहीं होती. लेकिन ध्यान रखें, इसका मतलब ये नहीं है कि आप पूरी तरह से इनविजिबल हो जाते हैं.

Incognito Mode में भी कैसे बची रहती है हिस्ट्री?

जब आप Incognito Mode में ब्राउज करते हैं, तो ब्राउजर तो आपकी हिस्ट्री सेव नहीं करता, लेकिन आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) आपकी एक्टिविटी देख सकता है. ऑफिस या स्कूल का नेटवर्क एडमिन भी देख सकता है कि आपने क्या खोला. कुछ सिस्टम लेवल टूल्स के जरिए ये भी पता लगाया जा सकता है कि किन वेबसाइट्स पर विजिट किया गया था.

Incognito Mode में भी कैसे दिख सकती है आपकी हिस्ट्री?

Incognito ब्राउजिंग एक्टिविटी को देखा जा सकता है. इसके लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें और हिस्ट्री डिलीट करें. इसके लिए सबसे पहले Google Chrome पर जाएं. सर्चबार में जाएं और टाइप करें chrome://net-internals इसके बाद एंटर करें. आपके सामने नेटवर्क एक्टिविटी से जुड़ी कई जानकारी आ जाएगी. यहां ब्राउजिंग ट्रैफिक की डिटेल्स पता की जा सकती हैं.

ध्यान दें कि ये तरीका आम यूजर के लिए नहीं बल्कि टेक एक्सपर्ट्स या नेटवर्क एडमिन्स द्वारा यूज किया जाता है.

कैसे करें ब्राउजिंग हिस्ट्री को सेफ

इसके लिए आप VPN का इस्तेमाल करें. इससे आपकी पहचान और एक्टिविटी दोनों छुपी रहती हैं. डेली अपनी हिस्ट्री को डिलीट करें. पब्लिक वाई-फाई पर प्राइवेट डेटा शेयर न करें. Incognito Mode एक लॉकरूम की तरह है. यहां आप अपनी ब्राउजिंग को अपने ब्राउजर से छुपाते हैं न कि पूरी दुनिया से.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: एलिमिनेटर मैच हुआ रद्द, तो ये टीम हो जाएगी बाहर, चौंकाने वाला है … – भारत संपर्क| टीवी की नागिन जिसने एक ही सीरियल में निभाए 5 किरदार, सभी रहे सुपरहिट – भारत संपर्क| 19000 रुपए सस्ता मिल रहा ये फोन, कैमरा-प्रोसेसर सबकुछ है शानदार – भारत संपर्क| जल जीवन मिशन से बदला सेमबती का भविष्य – भारत संपर्क न्यूज़ …| TV9 Education Conclave में बोले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान- ज्ञान शक्ति से…