IIT Delhi इसी सत्र से लागू करेगा नया पाठयक्रम, बीटेक में अनिवार्य होगी एआई की…


आईआईटी दिल्ली बदलेगा अपना पाठ्यक्रम
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने अपने पाठ्यक्रम में बदलाव करने की जानकारी दी है. आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो रंगन बनर्जी ने खुद इसकी जानकारी दी है. प्रो बनर्जी के मुताबिक 12 साल बाद आईआईटी दिल्ली अपना पाठ्यक्रम बदलने जा रहा है. उनके मुताबिक 12 वर्षों के बाद आईआईटी दिल्ली के पूरे पाठ्यक्रम में बदलाव होने जा रहा है. नए पाठ्यक्रम में एआई की पढ़ाई अनिवार्य करने की तैयारी है. इसके साथ ही क्लासेस में छात्रों की संख्या आधी होगी.
इसी सत्र से लागू होगा नया पाठ्यक्रम
आईआईटी दिल्ली ने अपना पाठ्यक्रम में बदलाव की प्रक्रिया पूरी कर ली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो रंगन बनर्जी ने कहा कि संस्थान सभी पाठ्यक्रमों को संशोधित कर शैक्षणिक सत्र 2025-26 से नए पाठ्यक्रम को लागू करने की योजना पर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में बदलाव की तैयारी साल 2022 से शुरू हो गई थी. जिसके तहत सभी स्टेक होल्डर से बातचीत कर संशोधित पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है.
क्लास में आधी होगी छात्रों की संख्या
नए पाठ्यक्रम के तहत आईआईटी दिल्ली क्लासेस में छात्रों की संख्या में कटौती करेगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए प्रो रंगन बनर्जी ने बताया कि पहले दो सेमेस्टर के लिए क्लासेस में छात्रों की संख्या अब 300 के बजाय 150 होगी ताकि अधिक शिक्षक छात्रों पर अधिक ध्यान दे सकें.
उन्होंने आगे कहा कि नए छात्रों के लिए क्लासेस में छात्रों की संख्या आधी कर दी गई है. साथ ही क्रेडिट में भी कटौती करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा कि छात्रों पर पढ़ रहे बोझ को ध्यान में रखते हुए ये पाठ्यक्रम में ये सुधार किया गया है.
उन्हाेंने बताया कि हमने प्रति सेमेस्टर कोर क्रेडिट की संख्या सीमित कर दी है और विशेष रूप से पहले दो सेमेस्टर में जब प्रथम वर्ष के छात्र शामिल होंगे, तो उन पर अपेक्षाकृत कम भार होगा. उन्होंने आगे कहा कि हमने यह भी देखने की कोशिश की है कि पहले वर्ष में कक्षाओं का आकार छोटा हो.
बीटेक के छात्रों के लिए अनिवार्य हुई एआई की पढ़ाई
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो रंगन बनर्जी ने कहा कि नए संशोधित पाठ्यक्रम में बीटेक के छात्रों को एआई का नैतिक और जिम्मेदारी से उपयोग करने के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही बीटेक के छात्रों के सस्टेनेबल ट्रेनिंग को अनिवार्य किया गया है.
पैनल ने ऐसे तैयार किया आईआईटी दिल्ली का नया पाठ्यक्रम
आईआईटी दिल्ली के संशोधित पाठ्यक्रम को एक पैनल ने तैयार किया गया है. इसके बारे में आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो रंगन बनर्जी ने बताया कि पैनल ने स्टैनफोर्ड, एमआईटी, कैम्ब्रिज, हार्वे मड कॉलेज, कैलिफोर्निया, रोज-हुलमैन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंडियाना, आईआईटी बॉम्बे, गांधीनगर और हैदराबाद जैसे संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रम का अध्ययन करने के बाद नया पाठ्यक्रम तैयार किया है.
TV9 के साथ जुड़ कर दूर करें दाखिला की चिंता
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला के इच्छुक छात्रों के मन में अगर दाखिला या करियर को लेकर कोई सवाल है तो TV9 Connect के साथ अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं.TV9 Connect के तहत 30 मई को दोपहर 2 बजे एक वेबिनार का आयोजन किया जाएगा. जो छात्र DU में प्रवेश के संबंधित किसी भी सवाल का उत्तर पाना चाहते हैं वे आसानी से इससे जुड़ सकते हैं.जुड़ने के लिए नीचे दिया फार्म जरूर भरें.
ये भी पढ़ें-NEET PG 2025: नीट पीजी परीक्षा दो शिफ्ट में होगी या नहीं, अब सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला