लेखापाल संविदा पद हेतु पात्र-अपात्र की सूची जारी दावा आपत्ति…- भारत संपर्क

0

लेखापाल संविदा पद हेतु पात्र-अपात्र की सूची जारी
दावा आपत्ति 3 जून तक आमंत्रित

कोरबा। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में जिला स्तर के स्वीकृत लेखापाल के रिक्त 01 संविदा पद की पूर्ति हेतु जिला पंचायत कोरबा द्वारा विज्ञापन जारी कर निर्धारित शर्तों एवं मापदण्डों के अनुसार अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 30 अपै्रल 2025 तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे। वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त आवेदनों का कम्पयूटर इंद्राज एवं प्रारंभिक जांच उपरांत अभ्यर्थियों से पात्र/अपात्र सूची में लिपिकीय त्रुटि से संबंधित जिला स्तरीय चयन समिति के परीक्षण/अनुमोदन पश्चात प्रारंभिक सूची में पात्र/अपात्र का निर्धारण करते हुये सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में दावा-आपत्ति दिनांक 27.05.2025 से दिनांक 03.06.2025 सांय 05ः00 बजे तक आमंत्रित किया गया है। कार्यालयीन दिवस एवं समय में कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा (छ.ग.) के नाम पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से अथवा कार्यालय जिला पंचायत कोरबा के आवक-जावक शाखा में निर्धारित प्रारूप में दावा आपत्ति अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरांत किसी भी माध्यम से प्राप्त दावा आपत्ति आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। दावा आपत्ति हेतु आवेदन का प्रारूप तथा पात्र/अपात्र सूची का अवलोकन जिला कोरबा के वेबसाईटwww.korba.gov.in पर किया जा सकता है। प्रारंभिक सूची के प्रकाशन के पश्चात दावा-आपत्ति में किसी भी प्रकार के शैक्षणिक योग्याताएं एवं अनुभव प्रमाण पत्र या अन्य प्रमाण पत्र संलग्न किये जाने पर मान्य नहीं किया जायेगा। केवल त्रुटि सुधार ही मान्य किया जायेगा। तद्नुसार प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक जांच उपरांत पात्र/अपात्र सूची का प्रकाशन करते हुये दावा-आपत्ति 03.06.2025 सायं 05ः00 बजे तक आमंत्रित किया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamrapali Dubey Bhojpuri Movie: मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र, साड़ी पहने… – भारत संपर्क| ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की…- भारत संपर्क| गले से छाती तक फैल गया था थायरॉयड, सिर्फ 30 परसेंट हार्ट कर रहा था पंप, डॉक… – भारत संपर्क| अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो आरोपी पकड़े गए — भारत संपर्क| अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना से निर्माण श्रमिकों के बच्चों के…- भारत संपर्क