कुसमुंडा में कपड़ा चोर गिरोह सक्रिय, बाइक सवार तीन युवक दे…- भारत संपर्क

0

कुसमुंडा में कपड़ा चोर गिरोह सक्रिय, बाइक सवार तीन युवक दे रहे घटना को अंजाम

कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी में दिनदहाड़े कपड़ों की चोरी का मामला सामने आया है। बाइक सवार तीन युवक कॉलोनी में घुसकर घरों के बाहर सुख रहे जीन्स, शर्ट, टी-शर्ट और महिलाओं-पुरुषों के अंडरगारमेंट्स की चोरी कर रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक चोर, जिसे कॉलोनी में कैमरे लगे होने की जानकारी थी, चोरी से पहले गमछे से अपना चेहरा ढक रहा है। जागरूक नागरिकों ने इस फुटेज को व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर कर कॉलोनीवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार कपड़ों की चोरी हो चुकी है।कॉलोनीवासियों का कहना है कि इस तरह की चोरी से वे परेशान हैं, क्योंकि चोर न केवल कपड़े बल्कि अंडरगारमेंट्स तक चुरा रहे हैं। लोगों को डर है कि यह चोरी घरों के अंदर घुसपैठ तक बढ़ सकती है। क्षेत्र के पार्षद ने कहा कि वे इस मामले की शिकायत कुसमुंडा पुलिस में दर्ज कराएंगे ताकि चोरों पर कार्रवाई हो सके। वहीं कुसमुंडा पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वायरल वीडियो की जांच की जा सकती है। कॉलोनीवासियों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क| Viral Video: लड़की छत पर बना रही थी रील पर कैमरे रिकॉर्ड हुआ अलग ही सीन, लोग बोले- और…| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …