48MP छोड़िए, अगले साल धमाल मचाने आ रहा 200MP कैमरे वाला iPhone! – भारत संपर्क

0
48MP छोड़िए, अगले साल धमाल मचाने आ रहा 200MP कैमरे वाला iPhone! – भारत संपर्क
48MP छोड़िए, अगले साल धमाल मचाने आ रहा 200MP कैमरे वाला iPhone!

Iphone 200mp CameraImage Credit source: Freepik

Apple iPhone अपनी शानदार कैमरा क्वालिटी के लिए जाना जाता है, कंपनी की मौजूदा iPhone 16 Series में ग्राहकों को 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलता है लेकिन अब हाल ही में इस बात का पता चला है कि अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 18 में अपग्रेडेड कैमरा मिल सकता है. Redmi, Vivo और Samsung जैसी कंपनियां पहले ही 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी हैं और अब टिप्स्टर ने इस बात की जानकारी दी है कि एपल भी हाई रिजॉल्यूशन वाले कैमरा पर काम कर रही है.

डिजिटल चैट स्टेशन नाम के टिप्स्टर ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि एपल कंपनी भी 200 मेगापिक्सल कैमरा की टेस्टिंग कर रही है. पोस्ट में सेंसर या फिर मैन्युफैक्चर के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि 200 मेगापिक्सल सेंसर कंपनी के अपकमिंग प्रो लेवल आईफोन में प्राइमरी रियर कैमरा के रूप में दिया जा सकता है.

कब लॉन्च हुआ था Samsung का 200MP कैमरा फोन?

याद दिला दें कि 2023 में सैमसंग ने 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ अपना पहला स्मार्टफोन Galaxy S23 Ultra लॉन्च किया था, इसके बाद 200 मेगापिक्सल वाला कैमरा सेंसर गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और फिर एस25 अल्ट्रा में भी दिया गया है. इस साल लॉन्च हुए Vivo X200 Pro में भी कंपनी ने 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया है.

Apple Iphone 200mp Camera

(फोटो- वीबो/डिजिटल चैट स्टेशन)

iPhone 18 में मिल सकता है 200MP कैमरा

अगर ऐसा हुआ तो 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर न केवल डिटेल बल्कि फोटो में शॉर्पनेस को भी बढ़ाने का काम करेगा. आईफोन 17 प्रो मॉडल्स को लेकर तो इस तरह की अफवाह है कि इस साल लॉन्च होने वाली सीरीज को 48 मेगापिक्सल कैमरा के साथ उतारा जाएगा जिससे इस बात का संकेत मिलता था कि अगले साल आईफोन 18 प्रो मॉडल्स में दिया जा सकता है. ध्यान दें कि फिलहाल एपल की ओर से 200 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले आईफोन को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: समंदर किनारे स्टंट करना रईसजादों को पड़ा भारी, ऐसी धंसी मर्सिडीज कि निकल…| मुख्यमंत्री, महासमुंद की नवलीन कौर ने तीरंदाजी में नेशनल…- भारत संपर्क| *उपलब्धि का सम्मान:-स्वच्छता में छलांग,भारत देश में 64 वीं रेटिंग पर नगर…- भारत संपर्क| इधर ‘सैयारा’ ने छापे 100 करोड़, उधर Kartik Aaryan की बड़ी फिल्म अटक गई?… – भारत संपर्क| Telangana TS TET Result 2025 Declared: तेलंगाना टीईटी 2025 रिजल्ट घोषित, यहां…