Viral: दुल्हन की गोद में थे नेग के पैसे, दूल्हे ने यूं की चुराने की कोशिश, Video देख…

0
Viral: दुल्हन की गोद में थे नेग के पैसे, दूल्हे ने यूं की चुराने की कोशिश, Video देख…
Viral: दुल्हन की गोद में थे नेग के पैसे, दूल्हे ने यूं की चुराने की कोशिश, Video देख खूब मौज ले रही पब्लिक

दूल्हा-दुल्हन का फनी वीडियो हुआ वायरल

शादियों के वीडियोज ऐसे होते हैं, जो लोगों का ध्यान अपनी ओर ज्यादा आकर्षित करते हैं. यहां कई बार दूल्हा कुछ ऐसा कर जाता है. जिससे मामला चर्चा का विषय बन जाता है तो वहीं कई दफा दुल्हन की हरकतें मेहमानों के बीच सुर्खियां बटोर लेती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जिसकी कल्पना कभी दुल्हन ने अपने जीवन में कभी नहीं की होगी. यही कारण है कि ये वीडियो इंटरनेट की दुनिया में आते ही छा गया.

अपने यहां की शादियों में अक्सर रिश्तेदार दूल्हा-दुल्हन को कुछ पैसे नेग के रूप में दिया करते हैं. अब क्या हो अगर कोई स्टेज पर सब के सामने चुराने की कोशिश करे तो? सुनने में आपको ये थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन ये बात एकदम सच है. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक दूल्हा अपनी दुल्हन के पैसे चुराने की कोशिश करता है और मौका मिलते ही वो एक नोट टपका भी लेता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में नजर आ रहा है कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर बैठे होते हैं और वहां मौजूद रिश्तेदार उन्हें नेग के रूप में पैसे दे रहे हैं. इस क्लिप में नजर आ रहा है कि दुल्हन जहां शांत बैठी है तो वहीं दूल्हा काफी अस्थिर लग रहा है…उसे देखकर समझ आ रहा है कि उसके मन में कोई खुराफात चल रही है. इसी दौरान धीरे से वो एक नोट चुराकर अपने पास रख लेता है. जिसे पास मौजूद कैमरामैन अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लेता है, जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को इंस्टा पर sarcasm.flix नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में लोग दूल्हे को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अपनी ही शादी में इस तरीके से चोरी कौन करता है भाई. वहीं दूसरे ने लिखा कि ये बंदा पक्का अपने दोस्तों के लिए पैसे निकाल रहा होगा.’ एक अन्य ने लिखा कि भाई थोड़ा सब्र कर ये सब तेरा ही है.

🎓 क्या आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं?TV9 का Mission Admission लेकर आ रहा है आपके लिए सीधी सलाह!DU के एडमिशन डीन और प्रोफेसर्स लाइव जुड़कर देंगे आपके सवालों के जवाब।

📅 30 मई |⏰ दोपहर 2 बजे📍 Zoom से जुड़ेंरजिस्टर करें: TV9 के साथ बनाएं DU का सफर आसान!दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की है टेंशन ? Tv9 के साथ दूर करें हर कंफ्यूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पहले ऑफर की फिल्म, फिर निकाला…अनुपम खेर को ऐसे मिली थी महेश भट्ट की सारांश – भारत संपर्क| कांग्रेस नेताओं ने कटघोरा में किया चक्काजाम, ईडी और भाजपा…- भारत संपर्क| गोढ़ी में शराबबंदी की मांग हुई तेज, ग्रामीणों व जन…- भारत संपर्क| तालापारा में अशांति फैलाने वालों पर सिविल लाइन पुलिस की बड़ी…- भारत संपर्क| प्रदेश में खेती-किसानी का कार्य तेजी के साथ जारी, राज्य में…- भारत संपर्क