‘बॉर्डर’ एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी के पिता का निधन, 2 महीने पहले भाई ने भी कहा था… – भारत संपर्क

0
‘बॉर्डर’ एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी के पिता का निधन, 2 महीने पहले भाई ने भी कहा था… – भारत संपर्क
'बॉर्डर' एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी के पिता का निधन, 2 महीने पहले भाई ने भी कहा था अलविदा

शरबानी मुखर्जी और रोनो मुखर्जी Image Credit source: सोशल मीडिया

बॉलीवुड के मुखर्जी परिवार पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दिग्गज अभिनेत्री रानी मुखर्जी के चाचा और ‘बॉर्डर’ फेम एक्ट्रेस शर्बानी मुखर्जी के पिता रोनो मुखर्जी का हाल ही में निधन हो गया है. ये मुखर्जी परिवार के लिए दूसरा बड़ा झटका है, क्योंकि लगभग दो महीने पहले ही रोनो मुखर्जी के छोटे भाई और जाने-माने फिल्मकार अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का भी निधन हो गया था. इस दुखद खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

बताया जा रहा है कि रोनो मुखर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से मुखर्जी परिवार एक बार फिर गहरे सदमे में है. गौरतलब है कि इसी साल 14 मार्च 2025 को होली के दिन ही रोनो मुखर्जी के छोटे भाई देब मुखर्जी का 83 साल की उम्र में निधन हो गया था. मुखर्जी-समर्थ परिवार के कई सदस्य पिछले 70 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं.

शर्बानी मुखर्जी हैं रानी की चचेरी बहन

शर्बानी मुखर्जी, बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल की चचेरी बहन हैं. वो खुद भी कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं. जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ में उन्होंने सुनील शेट्टी की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाया था. हिंदी फिल्मों से तुलना की जाए तो शर्बानी बंगाली इंडस्ट्री में ज्यादा एक्टिव हैं.

शशधर मुखर्जी ने रखी थी नींव

रोनो मुखर्जी के परिवार की बात करें तो, उनके पिता शशधर मुखर्जी ने ‘फिल्मालय स्टूडियो’ की स्थापना कर इस विरासत की नींव रखी थी. उनके पांच बेटों में से रोनो सबसे बड़े थे. रोनो के भाई जॉय मुखर्जी ने 60 के दशक में कई सफल फिल्मों में काम किया था. सिर्फ जॉय मुखर्जी ही नहीं बल्कि प्रसिद्ध निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी, काजोल के पिता शोमू मुखर्जी और सुबीर मुखर्जी भी उनके भाई थे. वहीं, रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी उनके चचेरे भाई थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दोस्ती, प्रेम, धोखा और फिर दुश्मनी… जानें गैंगस्टर चंदन मिश्रा के मर्डर…| Viral Video: किचन से आ रही थी आवाज, पति ने जैसे ही दरवाजा खोला, कुछ ऐसा दिखा अंदर का…| ‘पंचायत’ की ‘खुशबू भाभी’ हैं बेहद ग्लैमरस, स्टाइल देख लुक्स से नहीं हटेंगी…| वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के राष्ट्रीय…- भारत संपर्क| IAS, इंजीनियर, डॉक्टर…सफलता के झंडे गाड़ते हैं इस स्कूल से निकले बच्चे, एडमिशन…