वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क

0
वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के… बड़े-बड़े गेंदबाजों को लिया आड़े ह… – भारत संपर्क

वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के. (फोटो- pti)
राजस्थान रॉयल्स भले ही आईपीएल 2025 से बाहर हो चुकी है, लेकिन उनकी टीम के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी अभी भी सुर्खियों में बने हुए हैं. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के लिए आईपीएल का ये सीजन काफी यागदार रहा. वह लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया. वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन के दौरान बड़े-बड़े गेंदबाजों के खिलाफ छक्के जड़े. वहीं, अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी ही टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाते हुए नजर आए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने जड़े छक्के ही छक्के
दअसल, राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो टीम की प्रैक्टिस सेशन का है. इससे ये साफ होता है कि ये वीडियो कुछ दिन पहले का है, क्योंकि राजस्थान ने 20 मई को अपना आखिरी लीग मैच खेला था. राजस्थान रॉयल्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘वैभव की बल्लेबाजी को याद कर रहे हो.’

Khush? 💗 pic.twitter.com/zJet3ozZXX
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 28, 2025

वैभव सूर्यवंशी इस वीडियो में काफी आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए. जिसमें वह श्रीलंका के महेश दीक्षाना, अफगानिस्तान के फजल हक फारूकी, रियान पराग और आकाश मधवाल के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इन गेंदबाजों के खिलाफ लंबे-लंबे छक्के जड़े. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
आईपीएल 2025 में मचाया धमाल
आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत को प्रभावित किया है. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, और टीम ने उन्हें जल्दी ही मौका दिया. खास बात ये रही कि उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सभी को हैरान कर दिया. इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़ने का कारनामा भी किया. उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 36.00 की औसत से 252 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 206.55 का रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 30 लीटर महुआ शराब जब्त — भारत संपर्क| Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क