महिला कल्याण समाज एसईसीएल दवारा दो-दिवसीय आनंद मेला का आयोजन…- भारत संपर्क

0
महिला कल्याण समाज एसईसीएल दवारा दो-दिवसीय आनंद मेला का आयोजन…- भारत संपर्क

महिला कल्याण समाज एसईसीएल इंदिरा विहार द्वारा एसईसीएल इन्दिरा विहार कालोनी ग्राउंड में दो-दिवसीय आनंद मेले का आयोजन किया गया। 3-4 फरवरी के बीच आयोजित इस मेले का शुभारंभ एसईसीएल की प्रथम महिला एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा के करकमलों से किया गया।

इस अवसर पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा एवं श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा द्वारा मेले में घूमकर लगाए विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर उनकी खूब सराहना की गई। मेले में तरह-तरह के लज़ीज़ व्यंजन, झूले, गेम्स, कपड़े, खिलौने, कॉस्मेटिक एवं इलेक्ट्रिक सामान, शिक्षा एवं स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न स्टाल लगाए गए थे।
मेले के द्वितीय सत्र में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक माननीय श्री अमर अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। के हाथों से निजात और सक्षम संस्था के पधाधिकारीगणों को सम्मानित किया गया।

मेले में बच्चों द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। मेले में मूकबधिर बच्चों द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाली गायन प्रस्तुति दी गयी जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। महिला कल्याण समाज के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर सुंदर नृत्य नाटिका प्रस्तुत किया गया जिसे अतिथियों द्वारा सराहा गया।

महिला कल्याण समाज के मेले का का उद्देश्य सामाजिक उत्थान नारी सशक्तिकरण, महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनकर लाभान्वित करना है।

सचिव श्रीमती माधुरी तिवारी के कुशल संचालन में दो-दिवसीय मेले का आयोजन किया गया एवं मेले के सफल आयोजन में संस्था की सभी सदस्याओं का योगदान रहा जिसमें रेहाना खान, विनीता मसीह, कविता घोष, कृति गंगाचली, जैसी डेनियल, शालू दुबे, भारती सिंह, फरीदा हुसैन, गीता रावत, प्रीति रवि, सरिता चौहान, वंदना राठौर, दिव्या भौमिक, दुर्गेश साहू, सुप्रभा आचार्य, पुष्पा पटेल, सीमा दिघरस्कर, शेफाली घोष, रेखा गला, एंजेलिना राज, रूबी हनीफ, सुषमा महतो, वसुंधरा राव, प्रीति रवि, राखी कोस्टा आदि शामिल रही। विभिन्न कार्यक्रमाओं में संस्था की सह सचिव रेहाना खान, एंजेलिना राज और रूबी हनीफ द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Good Bad Ugly Trailer: रिलीज हुआ ‘गुड बैड अग्ली’ का जबरदस्त ट्रेलर, अजीत कुमार… – भारत संपर्क| *जशपुर को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र, वनवासी कल्याण आश्रम में…- भारत संपर्क| हर नक्सल मुक्त गांव को मिलेगी 1 करोड़ रुपए की विकास निधि — भारत संपर्क| 3,999 रुपये वाले ईयरबड्स, क्या boAt और JBL को दे सकते हैं टक्कर? – भारत संपर्क| घर पर ऐसे बनाकर स्टोर करें रूहफ्जा सिरप, पूरे समर सीजन करें एंजॉय