Saiyaara Teaser: अनन्या पांडे के भाई का बॉलीवुड डेब्यू, साथ में दिखेगी ये… – भारत संपर्क

0
Saiyaara Teaser: अनन्या पांडे के भाई का बॉलीवुड डेब्यू, साथ में दिखेगी ये… – भारत संपर्क
Saiyaara Teaser: अनन्या पांडे के भाई का बॉलीवुड डेब्यू, साथ में दिखेगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, फिल्म का टीजर आ गया

अहान पांडे का बॉलीवुड डेब्यू

अपने चाचा चंकी पांडे और कजन अनन्या पांडे की राह पर चलते हुए अहान पांडे भी बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. वो एक रोमांटिक-म्यूजिकल फिल्म के साथ शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण देश के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस में से एक YRF ने किया है. पिक्चर का नाम है ‘सैयारा’. 30 मई को मेकर्स ने एक टीजर वीडियो जारी करके फिल्म की झलक भी दिखा दी है.

इस फिल्म में अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा नजर आने वाली हैं. बतौर लीड ये उनकी पहली फिल्म है. टीजर वीडियो की शुरुआत अनीत पड्डा की खूबसूरत आवाज से होती है. वो कहती हैं, “मुझे तसल्ली दे दो जो, वो शब्द उधारा ढूंढ रहा है, एक सितार ढूंढ रहा है, दिल सैयारा ढूंढ रहा है.”

यहां देखें अहान पंडे की पहली फिल्म का टीजर

टीजर में आगे अहान की झलक दिखाई जाती है. वो बाइक पर एंट्री करते हैं. आगे वो हाथ में गीटार लिए कहीं परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. वो काफी डैशिंग लग रहे हैं. उनके साथ अनीत पड्डा की केमिस्ट्री भी दिखाई जाती है. दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है.

अनीत आगे सैयारा का मतलब बताती हैं. वो कहती हैं, “सैयारा मतलब तारों में एक तन्हा तारा, खुद जलके जो रौशन करदे जगिया सारा, वो आवारा ढूंढ रहा है, दिल सैयारा ढूंढ रहा है.” एक तरफ जहां इस फिल्म को YRF ने बनाया है, तो वहीं इसकी एक और खास बात ये है कि इसे डायरेक्ट मोहित सुरी ने किया है, जो पहले ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’ और ‘राज’ जैसी फिल्में बना चुके हैं.

कब रिलीज होगी ‘सैयारा’?

‘सैयारा’ के टीजर में आपको मोहित सुरी की झलक साफ दिखेगी और एक पल के लिए ऐसा भी लगेगा कि ये फिल्म ‘आशिकी 2’ जैसा ही कुछ है. 18 जुलाई को ये पिक्चर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस टीजर को तो लोग पसंद कर रहे हैं. अब देखना होगा कि अहान इस फिल्म के जरिए कैसा कमाल दिखाते हैं. अहान चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिर किस बात पर दीपिका ने रणबीर को बताया ‘पैथेटिक बॉयफ्रेंड’, जानिए क्या था पूरा… – भारत संपर्क| कहां गई देशभक्ति? युवराज सिंह-शिखर धवन, रैना पर भड़क गए भारतीय फैंस – भारत संपर्क| दुनिया के इन पावरफुल लोगों को फोन लगाकर किस गलती के लिए माफी मांग रहे बेंजामिन… – भारत संपर्क| Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने किया कमाल, जोरदार ठुमको से जमाई महफिल| UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…