2 साल इंजेक्शन लेकर खेला, फिर RCB ने इलाज के लिए लंदन भेजा, अब टीम को IPL 2… – भारत संपर्क

0
2 साल इंजेक्शन लेकर खेला, फिर RCB ने इलाज के लिए लंदन भेजा, अब टीम को IPL 2… – भारत संपर्क

RCB के खिलाड़ी ने बयां किया दर्द. (Photo: PTI)
IPL 2025 के पहले क्वालिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की और 9 साल बाद फाइनल में जगह बनाई. अब वो ट्रॉफी से सिर्फ एक कदम दूर है. इस अहम जीत में टीम के लेग स्पिन सुयश शर्मा का बड़ा रोल रहा. उन्होंने मुकाबले में 3 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए. सुयश ने शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस और मुशीर खान का शिकार किया. इस तरह उन्होंने अपनी टीम को फाइनल की टिकट दिलाई. लेकिन क्या आपको पता है इतने बड़े मुकाबले में घातक प्रदर्शन करने वाले सुयश कुछ समय पहले तक एक इंजरी से गुजर रहे थे और उनका खेलना भी मुश्किल लग रहा था. तभी RCB ने उनका थामा और अब वो स्टार बनकर उभरे हैं.
RCB ने दिया सुयश का साथ
लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया था कि चोट की वजह से IPL 2025 के पहले कुछ मैचों में उनके खेलने की उम्मीद नहीं थी. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उनकी मदद की, जिससे वो मैदान में वापसी कर पाए. सुयश ने हाल ही RCB बोल्ड डायरीज पर धन्यवाद देते खुलासा किया था, “मैं बहुत खुश था, बिल्कुल खुश. मुझे पता था कि आरसीबी के साथ मेरे पास अच्छा मौका है. मैं अभ्यास कर रहा था. यह दो साल से चल रहा था. दो साल पहले तक मैं इंजेक्शन लेकर खेलता था. हमें नहीं पता था कि भारत में क्या चल रहा है क्योंकि हमें नहीं पता था कि कैसी इंजरी हुई है. फिर यह एक समस्या बन गई.”

सुयश ने आगे बताया, “RCB ने मुझे सर्जरी के लिए लंदन भेजा, जहां जेम्स पाइपी मौजूद थे. उन्होंने और उनके परिवार ने मेरे साथ अपने परिवार की तरह व्यवहार किया. मुझे तीन हर्निया थे और पहले मैच में खेलने की उम्मीद भी नहीं थी. मुझे बताया गया कि मुझे तीन या चार मैचों के बाद खेलना चाहिए क्योंकि मेरी सर्जरी काफी बड़ी थी. लेकिन जेम्स ने मेरी अच्छी देखभाल की. मैं वास्तव में आभारी हूं कि मैं इस फ्रैंचाइजी में आया. मैं पूरी तरह से फिट हो गया हूं. मैं पिछले दो सालों से इस समस्या से जूझ रहा था और मुझे दर्द में खेलने की आदत हो गई थी.”
सुयश का प्रदर्शन
सुयश शर्मा ने 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए डेब्यू किया था. वो दो साल तक केकेआर के साथ ही जुड़े रहे. पिछले साल केकेआर साथ उन्होंने ट्रॉफी भी जीती थी. लेकिन उन्हें सिर्फ दो मैच खेलने का समय मिला था. इसके बाद आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 2.6 करोड़ में खरीदा. इस सीजन सुयश RCB के लिए 13 मैचों में 8 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि, वो ज्यादा विकेट चटकाने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन कुछ मैच जिताऊ स्पेल जरूर फेंके, जिसमें क्वालीफायर मुकाबला भी शामिल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क