बिहार: डूब रही थी सहेली…बचाने के लिए नदी में गईं 2 बच्चियां, तीनों की मौत

0
बिहार: डूब रही थी सहेली…बचाने के लिए नदी में गईं 2 बच्चियां, तीनों की मौत
बिहार: डूब रही थी सहेली...बचाने के लिए नदी में गईं 2 बच्चियां, तीनों की मौत

सांकेतिक तस्वीर

बिहार के मधेपुरा में एक साथ तीन बच्चियां नदी में डूब गईं. तीनों लड़कियां नदी के पास गेंद से खेल रही थीं. तभी उनकी गेंद अचानक नदी में गिर गई. एक बच्ची गेंद लेने के लिए नदी में गई. लेकिन वह डूबने लगी. ऐसे में उसको डूबता देख दूसरी बच्ची ने भी नदी में छलांग लगा दी. फिर जब वह भी डूबने लगी तो तीसरी बच्ची भी दोनों को बचाने के इरादे नदी में कूद गई.

नदी में पानी गहरा था, जिसकी वजह से बच्चियां संभल नहीं पाईं और तीनों की डूबकर मौत हो गई. ये मामला मधेपुरा के गम्हरिया के बेलही गांव से सामने आया है, जहां नदी के किनारे ही ये तीनों बच्चियों खेल रही थीं. खेलते-खेलते ही उनकी गेंद नदी में चली गई थी, जिसे निकालने के लिए वह नदी में गईं और डूब गईं. जब तक बच्चियों के घर वालों को उनके बारे में पता लगा. तब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थी.

एक को बचाने के लिए दोनों कूदीं

जब बच्चियां देर तक घर नहीं पहुंची. तब उनके घर वालों ने बच्चियों को ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि वह खेलते समय अपनी गेंद लेने के लिए नदी में चली गई थीं. जब एक दोस्त नदी में गेंद लेने गई और डूब गई तो सहेली को बचाने के लिए एक के बाद दोनों लड़कियों ने नदी में छलांग लगा दी और तीनों ही नदी में डूब गईं. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस और नाविकों की टीम मौके पर पहुंची.

तीनों को डॉक्टरों मे कर दिया मृत घोषित

पुलिस और नाविकों की मदद से नदी से बच्चियों को ढूंढ़ा गया और बाहर निकाला गया. इसके बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल में डॉक्टरों ने चेकअप के बाद तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. बच्चियों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था. एक साथ गांव में तीन मौत से मातम पसरा हुआ है और तीनों बच्चियों की मौत से उनके घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा व सम्मान हेतु ‘सियान चेतना’…- भारत संपर्क| *दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क| झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क| अरे दामाद जी… शादी की तैयारी में जुटा था ससुराल, साली को भगा ले गया दूल्ह… – भारत संपर्क