थाना सरकंडा, जिला बिलासपुरबिलासपुर पुलिस का जन-जागरूकता…- भारत संपर्क

0
थाना सरकंडा, जिला बिलासपुरबिलासपुर पुलिस का जन-जागरूकता…- भारत संपर्क

बिलासपुर, 30 मई 2025 — बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान ‘‘चेतना – अतुलनीय बिलासपुर, सुरक्षित बिलासपुर, आओ संवारे कल अपना’’ कार्यक्रम का आज साइंस कॉलेज ग्राउंड, सरकंडा में भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

इस आयोजन को सफल बनाने में बिलासपुर पुलिस और फ्यूजन स्केटिंग क्लब की संयुक्त भूमिका रही। बीते एक माह से चल रहे इस समर कैंप में लगभग 150 बच्चों को निःशुल्क स्केटिंग प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षकों ने बच्चों को सरल भाषा में स्केटिंग की बारीकियां सिखाईं, जिससे बच्चों का आत्मविश्वास एवं शारीरिक दक्षता दोनों में वृद्धि हुई।

समापन अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागी बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेता बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने बच्चों के मानसिक एवं नैतिक विकास पर बल देते हुए अभिभावकों को बच्चों के भविष्य निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (सरकंडा) श्री सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय, फ्यूजन स्केटिंग क्लब की अध्यक्ष सीमा पांडे, कोच ए. फ्रैंकलिन एवं शिरीन पॉल, रोलर स्केट्स स्पोर्ट्स प्रेसिडेंट निलेश मददेवार समेत अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे।

बिलासपुर पुलिस का यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध हुआ, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और सुरक्षा जागरूकता को भी सशक्त करने वाला कदम साबित हुआ।


Post Views: 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*CM विष्णुदेव साय ने फरसाबहार में विश्राम गृह बनाने के लिए 1 करोड़ 72 लाख…- भारत संपर्क| Raigarh: प्रोफेसर आर पी अग्रवाल का स्वर्गवास, कल आशीर्वाद पुरम कॉलोनी से निकलेंगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘किसी ने कहा तो सिर पर ठोक ली कील…’, होश में आते ही करने लगा अजीबो-गरीब ह… – भारत संपर्क| 6 की जगह 15000 रुपए… बिहार में किन पत्रकारों के लिए नीतीश ने कर दी बड़ी…| जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए रखा गया? अंशुल कंबोज की कम स्पीड पर … – भारत संपर्क