भारत इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले बदल जाएगी पहचान, राजकोट के स्टेडिय… – भारत संपर्क

0
भारत इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट से पहले बदल जाएगी पहचान, राजकोट के स्टेडिय… – भारत संपर्क

निरंजन शाह के नाम से जाना जाएगा राजकोट स्टेडियम (Photo: Instagram)
हैदराबाद में इंग्लैंड जीता तो विशाखापट्टनम में भारत ने बाजी मारकर 5 टेस्ट की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया है. अब तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. लेकिन, उससे पहले वहां के स्टेडियम की पहचान बदल जाएगी. उसका नाम बदल जाएगा. मतलब, भारत-इंग्लैंड टेस्ट राजकोट में नए नाम वाले स्टेडियम पर खेला जाएगा.
अब आप सोच रहे होंगे कि राजकोट के क्रिकेट स्टेडियम का नया नाम क्या होगा? बताएंगे लेकिन उससे पहले उस स्टेडियम का मौजूदा नाम जानना जरूरी है. फिलहाल, राजकोट वाले स्टेडियम का कोई नाम नहीं है. उसे उसके राज्य क्रिकेट संघ यानी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम के तौर पर ही जाना जाता है. लेकिन, जब भारत और इंग्लैंड की टीम राजकोट पहुंचेगी और इनके बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट यहां शुरू होने वाला होगा, उससे एक दिन पहले ही स्टेडियम को एक नाम मिल जाएगा, जो कि उसकी पहचान होगी.
निरंजन शाह के नाम पर स्टेडियम का होगा नामकरण
मिली जानकारी के मुताबिक राजकोट में मौजूद सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम जाने-माने क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर रहे निरंजन शाह के नाम पर रखा जाने वाला है. निरंजन शाह के नाम पर क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले किया जाएगा.
ये भी पढ़ें

निरंजन शाह क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर रहने से पहले खुद भी एक क्रिकेटर रहे हैं. उन्होंने 1965 से 1975 के बीच सौराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है. फिलहाल, निरंजन शाह सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी हैं.
राजकोट में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
जहां तक राजकोट के स्टेडियम पर भारतीय टीम के टेस्ट रिकॉर्ड की बात है, तो वो पूरी तरह से संतोषजनक है. भारत ने राजकोट में अब तक 2 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 1 जीता और 1 ड्रॉ रहा है. जो टेस्ट ड्रॉ रहा था वो टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2016 में खेला था. मतलब राजकोट में भारत और इंग्लैंड टेस्ट खेलने के बहाने दूसरी बार भिड़ने वाले हैं. भारत ने राजकोट में 2018 में आखिरी टेस्ट वेस्टइंडीज से खेला और जीता था.
टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था. और, विशाखापट्टनम में खेला दूसरा टेस्ट भारत ने जीता. तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जाना है. चौथा टेस्ट रांची में होगा जबकि 5वां और आखिरी टेस्ट धर्मशाला में खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क| प्रेमानंद महाराज की फिर बिगड़ी तबीयत! रात की पदयात्रा में नहीं आए, निराश हो… – भारत संपर्क| बिहार में बुनकरों को बड़ी सौगात… बिजली सब्सिडी से क्लस्टर विकास तक कई…