बच्चों के फीस से 8 लख रुपए से अधिक का गबन करने वाला सेंट…- भारत संपर्क

0
बच्चों के फीस से 8 लख रुपए से अधिक का गबन करने वाला सेंट…- भारत संपर्क

आकाश मिश्रा

कुछ लोग कहीं भी रहे , वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे। पता नहीं ऐसे लोगों पर कैसे कोई यकीन करता है और उन्हें स्कूल और कैश जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देता है। ऐसा ही भरोसा करने वाले सेंट जेवियर स्कूल को ₹ 8 लाख से अधिक की चपत लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोटा थाना क्षेत्र में संचालित सेंट जेवियर स्कूल में फीस के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 27 छात्रों के अभिभावकों से कुल ₹8,02,600 की रकम अपने व्यक्तिगत खाते में जमा कर ली और फरार हो गया था।
गिरफ्तार आरोपी का नाम जाशिल एस.एम. जेहान (उम्र 39 वर्ष), पिता जाफर मोहम्मद, निवासी मध्य नगरी चौक, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर है। आरोपी पूर्व में सेंट जेवियर हाई स्कूल, रानीसागर, कोटा में लेखापाल के पद पर कार्यरत था।

विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध धारा 408, 420 भारतीय दंड संहिता एवं 66(घ) आई.टी. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत में उल्लेख किया गया कि आरोपी ने फीस के नाम पर अभिभावकों से नकद राशि वसूली, जिसे विद्यालय के खाते में जमा न कर अपने खाते में डालकर फरार हो गया। शहर के चर्चित स्कूलों में से एक सेंट जेवियर स्कूल के अकाउंटेंट द्वारा किए गए इस धोखाधड़ी का प्रबंधन को काफी समय तक पता नहीं चला और जब पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई ।आरोपी ने एक दो नहीं 27 लोगों को चूना लगाया था, जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, सहायक उप निरीक्षक ओंकार बंजारे, एवं आरक्षक भोप साहू की विशेष भूमिका रही।

पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं आरोपी ने इसी प्रकार की धोखाधड़ी अन्य संस्थानों में भी तो नहीं की है।


Post Views: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीख-पुकार, हड़कंप… अमेरिका में विमान के इंजन में लगी आग, 179 यात्रियों की ऐसे बची… – भारत संपर्क| AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने लगाया जीत का चौका, 200 की लड़ाई में वेस्टइंडीज को… – भारत संपर्क| बिहार का ये मासूम बच्चा गोविंदा चर्चा में, एक साल की उम्र में कैसे सांप को मार डाला?| क्या है Who-Fi टेक्नोलॉजी, कैसे हो रही जासूसी? प्राइवेसी पर मंडराया खतरा – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Exam: प्रदेश के 2382 केंद्रों पर आरओ-एआरओ परीक्षा आज, सुरक्षा के…