King charles iii btitain diagnosed cancer buckingham palace prince harry | ब्रिटेन के… – भारत संपर्क

0
King charles iii btitain diagnosed cancer buckingham palace prince harry | ब्रिटेन के… – भारत संपर्क
ब्रिटेन के राजा को हुआ कैंसर, जानिए वो 14 देश जिसके आज भी मुखिया हैं किंग चार्ल्स III

किंग चार्ल्स III

ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III को कैंसर है, जैसे ही ये खबर आई दुनिया में चर्चा छिड़ गई. चार्ल्स का वैसे तो ट्रीटमेंट भी लंदन में शुरू हो चुका है पर अभी हाल ही में एक दूसरी बीमारी का इलाज करा अस्पताल से लौटे ब्रिटेन के राजा के कैंसर की खबर से दुनिया में बहुत से लोग अवाक हैं. खबरों की मानें तो प्रिंस हैरी भी इस खबर को सुनने के बाद लंदन लौट रहे हैं.

कहा जा रहा है कि हैरी और किंग चार्ल्स के बीच बातचीत भी हुई है. मुश्किल की इस घड़ी में ब्रिटेन का राज परिवार फिलहाल एक साथ दिखाई दे रहा है. जब दुनिया में केवल एक देश के नेता या राजा बन जाने पर लोग फूले नहीं समाते, ये जानकर आपको ताज्जुब होगा कि आज भी किंग चार्ल्स 3 ब्रिटेन के अलावा 14 देशों के हेड ऑफ स्टेट यानी इन देशों के सर्वोच्च शख्स हैं.

14 देश में कौन-कौन शामिल

ये भी पढ़ें

पिछले साल मई के महीने में उनका राज्याभिषेक हुआ था. पिछले 70 साल के इतिहास में पहली बार केवल ब्रिटेन ही नहीं 14 और देशों ने अपने राजा का राज्याभिषेक देखा था. वे 14 देश जिसके हेड ऑफ स्टेट के तौर पर आज भी किंग चार्ल्स 3 काम कर रहे हैं, वे हैं – न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जमाइका, टुवालु, बेलीज, बहामास, सेंट लुसिया, एंटीगुआ और बारबुडा, सेंट विंसेट और द ग्रेनाडिन्स, सोलोमन आईलैंड, पापुआ न्यू गिनिआ, ग्रेनेडा, सेंट किट्स और नेविस.

14 देशों के हेड ऑफ स्टेट का मतलब ये है कि इन देशों में भले कोई प्रधानमंत्री हो या फिर नेता हों,राष्ट्र के प्रमुख किंग चार्ल्स 3 ही हैं. हालांकि इन 14 में से कुछ देशों में इसका विरोध भी हो रहा है. कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में समय-समय पर किंग चार्ल्स 3 को हेड ऑफ स्टेट मानने का विरोध होता रहा है मगर अभी वे राष्ट्र प्रमुख बने हुए हैं.

कॉमनवेल्थ के 56 देश

इन 14 देशों के अलावा और भी कुल 42 देश ऐसे हैं जिसके हेड ऑफ स्टेट तो किंग चार्ल्स नहीं पर ये सभी देश ब्रिटेन के कभी न कभी उपनिवेश रहे हैं.भारत भी कॉमनवेल्थ का हिस्सा है मगर उसके हेड ऑफ स्टेट ब्रिटेन के राजा नहीं हैं. भारत ने 26 जनवरी 1950 ही को खुद को गणतंत्र घोषित कर दिया था जिसके बाद भारत का ‘हेड ऑफ स्टेट’ राष्ट्रपति हो गया. ब्रिटेन ने जिन देशों पर हुकूमत कभी किया, ऐसे कुल 56 देशों का समूह कॉमनवेल्थ कहलाता है. आबादी के लिहाज से इस ग्रुप का सबसे बड़ा देश भारत है. वहीं इसके बाद पाकिस्तान, नाइजीरिया, बांग्लादेश और यूके का नंबर आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

43 साल की अंगूरी भाभी का फैशन है कमाल, ग्लैमरस अंदाज जीत लेगा दिल| बिलासपुर पुलिस का ‘प्रहार’, तलवार लहराने वाला गिरफ्तार,…- भारत संपर्क| 2 शहर-2 स्कूल और दो छात्रों की हत्या… आरोपी नाबालिगों का क्या होगा, क्या … – भारत संपर्क| खिड़की-दरवाजे का पुल… हॉस्टल में छात्रों ने बनाया, कहा- कमरे तक भरा पानी,…| श्रमिक पंजीयन के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित, ज्यादा मांगने…- भारत संपर्क