Video: ढोल की थाप सुनते ही जमीन पर लेट गई महिलाएं, फिर किया कुछ ऐसा, देखने वालों ने…

0
Video: ढोल की थाप सुनते ही जमीन पर लेट गई महिलाएं, फिर किया कुछ ऐसा, देखने वालों ने…
Video: ढोल की थाप सुनते ही जमीन पर लेट गई महिलाएं, फिर किया कुछ ऐसा, देखने वालों ने पकड़ लिया माथा

ढोल की धुन पर महिला ने किया डांस

डांस से जुड़े काफी वीडियो आए दिन इंटरनेट की दुनिया में वायरल होते रहते हैं. जिन्हें यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है. हालांकि कई बार लोग डांस के नाम पर ऐसा कुछ कर जाते हैं. जिसकी उम्मीद भी किसी ने नहीं की होती है. ऐसा ही एक डांस वीडियो इन दिनों सामने आया है. जिसमें तीन महिलाओं ने मिलकर ऐसा डांस किया. जिसे देखने के बाद लोगों ने माथा पकड़ लिया और यही कहने लगे कि इस तरीके का डांस कौन करता है भाई.

अपने यहां के जश्न में ढोल एक अहम भूमिका निभाता है. इसके ऊपर पड़ने वाली थाप ऐसी होती है कि लोगों को नाचने पर मजबूर कर देती है. आलम तो ऐसा है कि कई लोग इसकी थाप सुनने के मंत्रमुग्ध हो जाते हैं कि वे पागलों की तरह नाचने लगते हैं. ऐसा सिर्फ लड़कों के साथ नहीं बल्कि महिलाओं के साथ भी देखने को मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है.
जहां ढोल की थाप पर तीन लड़कियों ने ऐसे अपना आपा खोया कि लोग बस उन्हें ही देखते रह गए.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में नजर आ रहा है कि महिलाओं का ग्रुप आपस में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें से दो महिलाएं कभी जमीन पर लोटते हुए, कभी उछलते हुए, तो कभी ताल के साथ थिरकते हुए नाच रही हैं. इस दौरान उनके चेहरों पर बेफिक्री और खुशी साफ तौर पर झलक रही है. सीधे शब्दों में कहे तो इन दोनों महिलाएं ने माहौल एकदम रोमांचक बना रखा है. उनके इस जोश को देख वहां मौजूद भीड़ तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ा रही है.

इस वीडियो को इंस्टा पर शेयर किया गया है और इसे देखने के बाद लोग उस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि लगता है इन महिलाओं ने अलग से डांस कोर्स किया है. वहीं दूसरे ने लिखा कि इन लोगों का डांस जबरदस्त है और इन्हें देखने के बाद बाकी महिलाएं भी डांस कर रही है. एक अन्य ने लिखा कि अलग दिखने के चक्कर में लोग कुछ भी कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मॉस्को नहीं, कीव में मिलो’, जेलेंस्की ने ठुकराया पुतिन का प्रस्ताव – भारत संपर्क| MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी के घर में घुसे नकाबपोश, CCTV के तार काटे – भारत संपर्क| Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …