राहगीरों को चाकू से धमकाने वाला युवक गिरफ्तार — भारत संपर्क

0
राहगीरों को चाकू से धमकाने वाला युवक गिरफ्तार — भारत संपर्क

बिलासपुर, 03 जून 2025 —
थाना सिरगिटटी क्षेत्र में आम नागरिकों की सुरक्षा में खतरा बन रहे एक युवक को पुलिस ने सरप्राइज चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपी गोखले नाला पुल, बन्नाक चौक के पास धारदार चाकू लेकर राहगीरों को डराने-धमकाने की कोशिश कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी जोर-जोर से चिल्लाते हुए लोगों को भयभीत कर रहा था। मुखबिर की सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) श्री निमितेश सिंह द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी सिरगिटटी किशोर केवट के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई, जो मौके पर रवाना हुई।

पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सिरगिटटी पुलिस की मुस्तैदी से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। आरोपी के पास से एक नग धारदार चाकू बरामद हुआ है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख फारुख (पिता – स्व. ताज मोहम्मद, उम्र – 34 वर्ष) है, जो गोविंद नगर वार्ड क्रमांक 11 का निवासी है और वर्तमान में सिरगिटटी चौक में रह रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 300/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सिरगिटटी पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना टल गई और आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास और मजबूत हुआ है।


Post Views: 8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस पर भी छाया Saiyaara का खुमार, ऐसे दे रहे आशिकों को चेतावनी – भारत संपर्क| भारत ही नहीं, सावन में इन चार देशों में भी नहीं खाया जाता है मांस – भारत संपर्क| *CM विष्णुदेव साय ने दी जशपुर जिले को 11 करोड़ 52 लाख रुपए की सौगात, तीन…- भारत संपर्क| Right Time To Eat Makhana: सुबह, दोपहर या शाम…किस समय मखाना खाना है फायदेमंद?…| मौलाना पर पत्नी की हत्या का आरोप, टॉयलेट क्लीनर पिलाने व…- भारत संपर्क