सऊदी अरब में दम दिखाएंगी भारतीय सेना की ये 3 महिला सैनिक | indian women officers… – भारत संपर्क

0
सऊदी अरब में दम दिखाएंगी भारतीय सेना की ये 3 महिला सैनिक | indian women officers… – भारत संपर्क
सऊदी अरब में दम दिखाएंगी भारतीय सेना की ये 3 महिला सैनिक

वर्ल्ड डिफेंस शो में शिरकत करेंगी भारतीय महिला अधिकारी

भारत की महिला शक्ति का दम अब दुनिया देखेगी. सऊदी अरब के रियाद में आयोजित होने वाले रक्षा शो ( world defense show) 2024 में भाग लेने के लिए भारत की तरफ से महिला अधिकारियों का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भेजा गया है. ये तीनों महिलाएं सेना में अग्रिम पंक्ति की भूमिका निभाती हैं.

सऊदी अरब में 4 से 8 फरवरी तक आयोजित होने वाले रक्षा शो में जो तीन महिला अधिकारी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं उनमें एक महिला लड़ाकू पायलट हैं, दूसरी लड़ाकू इंजीनियर हैं और तीसरी युद्धपोत पर कार्यरत हैं. इनके नाम स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ, कर्नल पोनुंग डोमिंग, भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश हैं.

रियाद में वर्ल्ड डिफेंस शो का आयोजन

आयोजकों का कहना है कि रियाद में होने वाला यह शो दुनिया की वर्ल्ड डिफेंस इंडस्ट्री को साझेदारी करने, ज्ञान साझा करने और सभी रक्षा क्षेत्रों में नए विचारों और क्षमताओं की खोज करने के लिए एक अनूठा मंच उपलब्ध कराएगा. जिसमें शीर्ष सैन्य नेता, सरकारी अधिकारी और रक्षा उद्योग के कप्तान भाग ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें

स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ डिफेंस शो में लेंगी हिस्सा

आपको बता दें कि स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ वर्तमान में सुखोई-30 लड़ाकू जेट उड़ाती हैं. वो 2016 में लड़ाकू पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल होने वाली पहली तीन महिलाओं में से एक हैं. कंठ 7 फरवरी को ‘समावेशी भविष्य में निवेश’ विषय पर एक पैनल चर्चा में भाग लेंगी. जो रक्षा क्षेत्र में सभी स्तरों पर लैंगिक विविधता और महिलाओं के प्रतिनिधित्व पर ध्यान केंद्रित करेगा. कंठ के पैनल में सऊदी रक्षा मंत्रालय में सशस्त्र बलों, शिक्षा और प्रशिक्षण प्राधिकरण के प्रमुख मेजर जनरल अदेल अल-बलावी और यूके रॉयल एयरफोर्स के एयर मार्शल एमई सैम्पसन शामिल हैं. अमेरिका में सऊदी अरब की राजदूत रीमा बंदर अल सऊद शो में ‘इंटरनेशनल वीमेन इन डिफेंस’ कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगी.

पोनुंग डोमिंग और अन्नू प्रकाश भी शो में ले रहीं हिस्सा

वहीं कर्नल पोनुंग डोमिंग लद्दाख के संवेदनशील क्षेत्र डेमचोक सेक्टर में ऊंचाई पर सड़क का निर्माण कर रही हैं जो नियंत्रण रेखा से सिर्फ 3 किमी दूर है. उनकी यूनिट पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास एक लैंडिंग ग्राउंड को लड़ाकू अभियानों के लिए बेस में अपग्रेड करने की महत्वपूर्ण परियोजना का भी नेतृत्व कर रही है. इसके साथ ही लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश नौसेना की पहली महिला अधिकारियों में से एक हैं जो फ्रंट लाइन विध्वंसक, आईएनएस कोच्चि पर अपनी सेवाएं दे रही हैं.

‘हर क्षेत्र में महिलाओं ने खुद को किया साबित’

बीते 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दुनिया देख रही है कि भारत की महिला शक्ति हर क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित कर दुनिया में एक मिसाल पेश कर रही है. गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर महिला अग्निवीरों ने पहली बार परेड में हिस्सा लिया था. साथ ही, छह लड़ाकू पायलटों सहित 15 महिला पायलट भी इस शानदार फ्लाई पास्ट का हिस्सा रही थीं. जिन्होंने राफेल, सुखोई-30 और हेलीकॉप्टर उड़ा कर सभी को हैरत में डाल दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …