“आपरेशन प्रहार” के तहत सटोरिए के विरुद्ध सिटी कोतवाली पुलिस…- भारत संपर्क

0
“आपरेशन प्रहार” के तहत सटोरिए के विरुद्ध सिटी कोतवाली पुलिस…- भारत संपर्क

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देश पर चलाए जा रहे “आपरेशन प्रहार” के अंतर्गत सट्टा, जुआ एवं आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने एक सटोरिए को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्वा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शनिचरी फर्नीचर दुकान के पीछे स्थित गली में दबिश दी, जहाँ एक युवक को सट्टा-पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक गंधर्व उर्फ नांचा, पिता स्व. सुखदेव गंधर्व, उम्र 23 वर्ष, निवासी चिंगराजपारा, मुक्तिधाम के पास, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी को मौके से सट्टा पट्टी एवं ₹690 नगद रकम के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह सट्टा-पट्टी अपने परिचित मनोहर खत्री, निवासी सिंधी कॉलोनी, जरहाभाठा, बिलासपुर के लिए कमीशन पर लिख रहा था। मनोहर खत्री फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 294/25, धारा 6(क) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम एवं धारा 112 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक नुरुल क़ादिर, गोकूल जांगड़े एवं धीरेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।


Post Views: 7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी की साली बनी नेता, किसी के रिश्तेदार बने राजदूत…नेपाल की राजनीति के परिवारवाद… – भारत संपर्क| *जशपुर जिले में 56 करोड़ 57 लाख की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की…- भारत संपर्क| कलेक्टर जन्मेजय महोबे पहुँचे ऑयल पाम के खेत, किसानों को दी…- भारत संपर्क| Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…