अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ़ बिलासपुर पुलिस की सख़्त…- भारत संपर्क

0
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ़ बिलासपुर पुलिस की सख़्त…- भारत संपर्क

बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर जिले के शहरी एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, गांजा एवं अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है।

इसी संदर्भ में थाना कोनी के प्रभारी श्री राहुल तिवारी को दिनांक 04 जून 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जलसो निवासी एक महिला अपने घर में अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री की फिराक में है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी गई।

दबिश के दौरान आरोपी देवी बाई वर्मा, पति संतोष वर्मा (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम जलसो, थाना कोनी, के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत ₹4000 है, जप्त की गई। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और आगे की विधिवत कार्यवाही जारी है।

इस प्रभावशाली कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी श्री राहुल तिवारी एवं उनकी टीम की सराहना की गई है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्यवाहियां आगे भी निरंतर जारी रहेंगी। इसका उद्देश्य समाज को नशे के दुष्प्रभावों से मुक्त कर अपराध पर नियंत्रण स्थापित करना है।



Post Views: 5

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: प्रोफेसर आर पी अग्रवाल का स्वर्गवास, कल आशीर्वाद पुरम कॉलोनी से निकलेंगी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| ‘किसी ने कहा तो सिर पर ठोक ली कील…’, होश में आते ही करने लगा अजीबो-गरीब ह… – भारत संपर्क| 6 की जगह 15000 रुपए… बिहार में किन पत्रकारों के लिए नीतीश ने कर दी बड़ी…| जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के लिए रखा गया? अंशुल कंबोज की कम स्पीड पर … – भारत संपर्क| Flipkart Freedom Sale 2025: स्मार्टफोन पर हजारों रुपये बचाने का मौका, इस दिन… – भारत संपर्क