बेरियर के पास गाड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट- भारत संपर्क

0

बेरियर के पास गाड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट

कोरबा। एसईसीएल दीपका खदान के बेरियर नंबर नौ के पास गाड़ी लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया। दोनों पक्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।केडी ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवरी करने वाला शब्बीर खान ट्रेलर लेकर दीपका खदान पहुंचा था। बेरियर नंबर नौ के पास कतार में खड़ा था। इस बीच कुछ बाउंसर आए और जबरन गाड़ी लगाने से मना करते हुए गाली-गलौज किया। मना करने में जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ, मुक्का और डंडे से पिटाई कर दी। घटना में शब्बीर को काफी चोटें आई है। शब्बीर का आरोप है कि मारपीट करने वाले तिवरता ट्रांसपोर्ट के राहुल के साथ तीन से चार बाउंसर भी थे, वे टी शर्ट पहने हुए थे। टी-शर्ट में तिवरता लिखा हुआ था। इसी तरह तिवरता ट्रांसपोर्ट के सुपरवाइजर राहुल चौहान ने शब्बीर खान पर मारपीट का आरोप लगाया है। राहुल का आरोप है कि शब्बीर अपनी गाड़ी को रास्ते में खड़ी कर दिया था। इससे सडक़ जाम हो रहा था। गाड़ी आगे बढ़ाने की बात पर गाली-गलौज किया। मना करने पर हाथ-मुक्का से मारपीट किया। कुछ अन्य लोगों के बीच-बचाव करने पर मामला शांत हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष के सदस्य दीपका थाना पहुंचे। दोनों पक्ष के सदस्यों ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पार्षद अजय मिश्रा और पूर्व पार्षद सीताराम के बीच विवाद, थाने में एफआईआर दर्ज – भारत संपर्क न्यूज़ …| मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा…- भारत संपर्क| सैमसंग ने Perplexity और OpenAI से मिलाया हाथ, Google Gemini को देगा टक्कर! – भारत संपर्क| Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क