फिलिस्तीनी किशोर ने इजराइली सैनिक पर किया हमला, पुलिस ने गोली मारकर किया ढेर |… – भारत संपर्क

0
फिलिस्तीनी किशोर ने इजराइली सैनिक पर किया हमला, पुलिस ने गोली मारकर किया ढेर |… – भारत संपर्क
फिलिस्तीनी किशोर ने इजराइली सैनिक पर किया हमला, पुलिस ने गोली मारकर किया ढेर

किशोर पर चाकू मारने का आरोप. (सांकेतिक)

वेस्ट बैंक के अल-इजारिया शहर में इजराइली बॉर्डर पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को एक 14 वर्षीय फिलिस्तीनी लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक लड़के ने एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने की कोशिश की थी. द टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि किशोर को रोका गया और पूछताछ के दौरान उसने चाकू निकाल लिया और एक अधिकारी पर हमला करने का प्रयास किया.

पूर्वी येरुशलम के बाहरी इलाके की घटना की एक क्लिप में लड़के को चाकू निकालने से पहले इजराइली अधिकारियों के पास आते हुए दिख रहा है. भागने से पहले अधिकारी ने फिलिस्तीनी किशोर का मुकाबला किया और अंत में उसे मार गिराया गया.

तीन फिलिस्तीनियों की हत्या के बाद हमला

मींडिया रिपोर्ट के मुताबिक थोड़ी देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. किशोर की पहचान पूर्वी येरुशलम के निवासी के रूप में की गई. यह घटना चिकित्साकर्मियों और मुस्लिम महिलाओं के वेश में इजराइली कमांडो के वेस्ट बैंक के एक अस्पताल में घुसकर तीन फिलिस्तीनियों की हत्या करने के कुछ दिनों बाद हुई है.

ये भी पढ़ें

फिलिस्तीनियों को किया गिरफ्तार

इजराइली सेना ने कहा कि मारे गए तीन लोग आतंकवादी थे, उनमें से एक हमास और अन्य दो जेनिन ब्रिगेड के सदस्य थे. रिपोर्ट के अनुसार, 7 अक्टूबर से वेस्ट बैंक में 3,000 से अधिक वांछित फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 1,350 से अधिक कथित तौर पर हमास से जुड़े हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RCB vs KKR: विराट कोहली के लिए चिन्नास्वामी में दिखेगा ‘सफेद सागर’, 8 दिन ब… – भारत संपर्क| *कलेक्टर और एस एस पी ने दोकड़ा जगन्नाथ मंदिर के निर्माण कार्य का अवलोकन…- भारत संपर्क| भोजपुरी सिनेमा की 5 ऐसी एक्ट्रेसेस जो करती हैं, सबसे ज्यादा आइटम नंबर्स, दूसरे… – भारत संपर्क| वट सावित्री पर पहनें ‘अनुपमा’ जैसी साड़ियां, फेस्टिव परफेक्ट मिलेगा लुक| खूंखार मगरमच्छ ने मौका देख परिंदे को बनाया अपना निवाला, मासूम को बेरहमी से उतारा मौत…