UP: फेक डॉक्यूमेंट्स के जरिए 700 अपराधियों को दिलवाए बेल, LLB के छात्र ने ग… – भारत संपर्क

0
UP: फेक डॉक्यूमेंट्स के जरिए 700 अपराधियों को दिलवाए बेल, LLB के छात्र ने ग… – भारत संपर्क

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए उस गिरोह को बेनकाब कर दिया है, जो जेल में बंद अपराधियों को फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए जमानत दिलवा रहा था. पुलिस की क्राइम ब्रांच और कविनगर थाने की संयुक्त कार्रवाई में इस गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह ने अब तक करीब 700 अपराधियों को फेक डॉक्यूमेंट्स के जरिए जमानत दिलवाया है.
पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्य पहले फर्जी खतौनी निकालते थे, फिर उसी नाम-पते पर फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड बनाते थे. बाद में सीएससी सेवा केंद्र की नकली मोहर लगाकर उन्हें असली दस्तावेज़ की तरह प्रस्तुत किया जाता था. इसके बाद फर्जी ज़मानती बनकर अदालत में पेश होते थे और जमानत करवा लेते थे.

700 रुपये में फेक ज़मानती मुहैया कराते थे
गिरफ्तार अभियुक्तों में अनोज यादव, इसरार, बबलू, लोकेन्द्र, राहुल शर्मा, सुनील कुमार और विकास राजपूत उर्फ सम्राट शामिल हैं. इनमें से कई आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं और कुछ के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं. पूछताछ में इन अभियुक्तों ने कबूला है कि वो 500 से 700 रुपये में फर्जी ज़मानती मुहैया कराते थे. विकास उर्फ सम्राट फर्जी आधार कार्ड और खतौनियां तैयार करता था, जबकि अन्य सदस्य कचहरी में रहकर इस पूरे नेटवर्क को संचालित करते थे.
आरोपियों के पास से फेक दस्तावेज बरामद
एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज़, 21 आधार कार्ड, 18 फर्जी खतौनियां, लैपटॉप, स्टाम्प, बेल बॉन्ड और अन्य सामग्री बरामद की है. गिरोह का सरगना विकास उर्फ सम्राट LLB का छात्र है और फर्जी दस्तावेज़ बनाना उसी ने सीखा और अपने साथियों को सिखाया. पुलिस अब फरार साथियों की तलाश में जुटी है और कहा जा रहा है कि जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क| परसाई स्मृति पर प्रलेस और प्रेस क्लब का आयोजन — भारत संपर्क