जब आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई हैट्रिक, दुनियाभर से छाप लिए थे 3420 करोड़… – भारत संपर्क

0
जब आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई हैट्रिक, दुनियाभर से छाप लिए थे 3420 करोड़… – भारत संपर्क
जब आमिर खान ने बॉक्स ऑफिस पर लगाई हैट्रिक, दुनियाभर से छाप लिए थे 3420 करोड़ रुपये

आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्में

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में चल रहे हैं. ये साल 2007 में आई उनकी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. आमिर के लिए इस फिल्म का हिट होने काफी जरूरी है, क्योंकि इसके जरिए वो लगभग तीन सालों के बाद कमैबक कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बुरी तरह पिट गई थी.

आमिर को भी ‘सितारे जमीन पर’ से काफी उम्मीदें हैं. अब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाती है ये तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इस बीच हम आपको उस दौर के बारे में बता रहे हैं जब आमिर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म की हैट्रिक लगा दी थी और बॉक्स ऑफिस पर 3420 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए थे.

साल 2013 से 2016 के बीच उन्होंने धमाका करके रख दिया था. इन तीन सालों में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई थीं और सभी की सभी ब्लॉकबस्टर हुई थीं. चलिए आपको उनकी उन तीन फिल्मों के बारे में बताते हैं.

इन तीन फिल्मों से आमिर ने लगाई थी हैट्रिक

धूम 3- पहला नाम है ‘धूम 3’ का, जिसमें आमिर खान के साथ अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी दिखे थे. इस फिल्म में आमिर को लोगों ने काफी पसंद किया था. दुनियाभर से इस फिल्म ने 558 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

पीके- ‘धूम 3’ के एक साल बाद साल 2014 में आमिर ‘पीके’ नाम से फिल्म लेकर आए थे, जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर हुई थी. कमाई के मामले में तो ये ‘धूम 3’ से भी आगे निकल गई थी. वर्ल्डवाइड इस पिक्चर ने 792 करोड़ रुपये कमा लिए थे.

दंगल- उसके बाद साल 2016 में वो ‘दंगल’ लेकर आए, जिसके बाद उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्मों की हैट्रिक लगा दी है. ‘धूम 3’ और ‘पीके’ की तुलना में ‘दंगल’ को बहुत ज्यादा प्यार मिला और दुनियाभर में इस फिल्म ने 2070 करोड़ रुपये की कमाई की और इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saiyaara Vs Mahavatar Narsimha: 400 करोड़ी ‘सैयारा’ को बड़ा झटका! ‘महावतार… – भारत संपर्क| UPPSC RO/ARO Answer Key 2025: यूपी आरओ/एआरओ परीक्षा की आंसर-की जारी, डायरेक्ट…| भूखे फिलिस्तीनियों के लिए नई जिंदगी लेकर आए अरब के ये तीन देश, हवा से पहुंचाई मदद – भारत संपर्क| महिला एथलीट्स के लिए नया नियम, हर हाल में करवाना होगा जेंडर टेस्ट, वरना… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री साय ने महिला बॉक्सर सना माचू को दी…- भारत संपर्क