Elon Musk ला रहे स्पेस से इंटरनेट, जानें 5G और ब्रॉडबैंड से कितना अलग – भारत संपर्क

0
Elon Musk ला रहे स्पेस से इंटरनेट, जानें 5G और ब्रॉडबैंड से कितना अलग – भारत संपर्क

अब भारत में इंटरनेट की दुनिया और भी बड़ी होने जा रही है. एलन मस्क की कंपनी Starlink को भारत में इंटरनेट सर्विस शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. इसका मतलब अब इंटरनेट सीधा स्पेस से आपके घर पहुंचेगा. लेकिन कई लोगों को ये समझ पाना मुश्किल हो रहा है कि सैटेलाइट इंटरनेट, 5G, और ब्रॉडबैंड में क्या फर्क है. कौन सा इंटरनेट आपके लिए फायदेमंद और बजट में आ सकता है. यहां इन तीनों इंटरनेट के बारे में डिटेल में समझें.

सैटेलाइट इंटरनेट

इसमें इंटरनेट सिग्नल धरती की बजाय स्पेस में मौजूद सैटेलाइट से आता है. एक डिश एंटीना और राउटर के जरिए ये सिग्नल आपके घर के इंटरनेट डिवाइस तक पहुंचता है. एलन मस्क की Starlink ने अब तक हजारों सैटेलाइट लॉन्च किए हैं जो धरती के चारों ओर चक्कर लगाते हैं.

सैटेलाइट इंटरनेट

इसमें इंटरनेट सिग्नल धरती की बजाय स्पेस में मौजूद सैटेलाइट से आता है. एक डिश एंटीना और राउटर के जरिए ये सिग्नल आपके घर के इंटरनेट डिवाइस तक पहुंचता है. एलन मस्क की Starlink ने अब तक हजारों सैटेलाइट लॉन्च किए हैं जो धरती के चारों ओर चक्कर लगाते हैं.

सैटेलाइट इंटरनेट

इसमें इंटरनेट सिग्नल धरती की बजाय स्पेस में मौजूद सैटेलाइट से आता है. एक डिश एंटीना और राउटर के जरिए ये सिग्नल आपके घर के इंटरनेट डिवाइस तक पहुंचता है. एलन मस्क की Starlink ने अब तक हजारों सैटेलाइट लॉन्च किए हैं जो धरती के चारों ओर चक्कर लगाते हैं.

खर्च और मोबाइल में यूज?

सैटेलाइट इंटरनेट आपदा के टाइम पर बहुत काम आ सकता है. लेकिन ये मोबाइल पर काम नहीं करता है. इसका इंस्टॉलेशन का खर्च भी 30 हजार रुपये तक है.

5जी मोबाइल नेटवर्क की स्पीड फास्ट हो जाती है. इसे इंस्टॉल कराने की जरूरत नहीं पड़ती है. ये तुंरत एक्टिव हो जाता है.

ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड भी काफी तेज होती है. वाईफाई के जरिए फोन में आसानी से चल सकता है. इसके इंस्टॉलेशन में खर्च कम ही आता है.

कौन है आपके बजट में?

  • ब्रॉडबैंड का 1.5 रुपये में एक GB डेटा + OTT फ्री मिलते हैं.
  • 5G मोबाइल 6.5 रुपये में एक जीबी के करीब खर्च आता है.
  • सैटेलाइट इंटरनेट का शुरुआती प्लान 810 रुपये महीना है . इसके इंस्टॉलेशन के लिए अलग से 30,000 रुपये तक का खर्च आता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिव के नाम पर नशा अपराध है-पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ….- भारत संपर्क| इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ वैभव सूर्यवंशी, 5 तस्वीरों के साथ दिया ये बड… – भारत संपर्क| Moto G86 Power 5G: बैटरी भी तगड़ी और कैमरा भी कमाल, धमाल मचाने को तैयार है ये… – भारत संपर्क| *सड़क निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा -…- भारत संपर्क| 1000 करोड़ी एक्टर के साथ रोहित शेट्टी शूट करेंगे 5 बड़े एक्शन सीक्वेंस! अगले साल… – भारत संपर्क