5 दिन तक तपेगी दिल्ली, पहाड़ों पर भी राहत नहीं! MP में हीटवेव का अलर्ट,…

0
5 दिन तक तपेगी दिल्ली, पहाड़ों पर भी राहत नहीं! MP में हीटवेव का अलर्ट,…
5 दिन तक तपेगी दिल्ली, पहाड़ों पर भी राहत नहीं! MP में हीटवेव का अलर्ट, कहां होगी बारिश?

सांकेतिक तस्वीर

देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के समय से पहले दस्तक देने के बाद कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिली थी, लेकिन अब मूसलाधार बारिश का दौर थम गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने देश में फिलहाल मौसम के सामान्य बने रहने का पूर्वानुमान जताया है. दिल्ली-एसनीआर समेत देश के कई राज्यों में एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है.

देश की राजधानी दिल्ली में बरसात के बाद अब गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में फिलहाल आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं है. राजधानी में आज मौसम साफ रहने वाला है. अधिकतम 40 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल से 14 जून तक पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार ही रह सकता है. मतलब साफ कि दिल्ली वालों को आने वाले 5 दिनों में अभी गर्मी झेलनी पड़ेगी.

यूपी में सितम ढा रही गर्मी

उत्तर प्रदेश में गर्मी सितम ढा रही है. इस समय राज्य में दिन के वक्त तेज धूप हो रही है, जिस वजह से ठीकठाक गर्मी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल 11 जून तक बरसात होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. 9 से 11 जून के दौरान बुन्देलखण्ड, विंध्य और उससे सटे क्षेत्रों में लू चल सकती है. 11 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश में पुरवा हवाएं एक्टिव हो सकती हैं, जिससे बारिश शुरू हो सकती है.

बिहार-झारखंड में कैसा है मौसम

बिहार में आज अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. राज्य की राजधानी पटना में आज अधिकतम 37 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. मौसम विभाग ने 10 जून से फिर बारिश शुरू होने की चेतावनी जारी की है. इसके पहले तक राज्य में उमस भरी गर्मी पड़ सकती है. वहीं, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में चार डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं झारखंड की राजधानी रांंची समेत कई जिलों में आज शाम के समय हल्की बारिश और गर्जन हो सकती है.

इन राज्यों में भीषण गर्मी तो पूर्वोत्तर भारत में बारिश

पश्चिमी राजस्थान में 8-11 जून तक, पंजाब, हरियाणा में 9-11 जून के दौरान और उत्तरी मध्य प्रदेश में 9 और 10 जून को हीट-वेव चल सकती है. इससे इन क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ेगी. वहीं दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में 10 जून से भारी बारिश हो सकती है. अगले 7 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

पहाड़ी इलाकों का क्या है हाल

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में अभी तेज गर्मी के आसार हैं. उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में तेज धूप हो रही है, जिससे गर्मी एहसास हो रहा है. हालांकि पहाड़ों पर मौसम तेजी से बदलेगा. 12-13 जून को हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बरसात की संभावना है.

ये भी पढ़ें:बिहार में मांग रहे वोटइधर दिल्ली में घरों पर चला दिए बुलडोजरAAP का PM मोदी पर तंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए भारत पर लगाया टैरिफ, SC में ट्रंप प्रशासन ने दी… – भारत संपर्क| Salman Khan Childhood Memory: बचपन में कैसे थे सलमान खान? मां से पड़ती थी खूब मार – भारत संपर्क| GST सुधार से स्वदेशी-आत्मनिर्भरता को मिलेगा बढ़ावा, नए सुधारों का CM योगी न… – भारत संपर्क| आज का मौसम 5 सितंबर: दिल्ली-बिहार में भारी बारिश, UP-पंजाब को मिलेगी राहत;…| GST 2.0 से भरेगी आम आदमी की जेब, नए बदलाव से हर साल बचेंगे…- भारत संपर्क