पैसों के लिए संन्यास लिया? काव्य मारन का विस्फोटक खिलाड़ी नई टीम में शामिल – भारत संपर्क

0
पैसों के लिए संन्यास लिया? काव्य मारन का विस्फोटक खिलाड़ी नई टीम में शामिल – भारत संपर्क

हेनरिक क्लासेन एमएलसी 2025 में लेंगे सिएटल आर्कास से भाग (फोटो -Screenshot/Instagram)
अमेरिका में शुरू हुए नई टी20 लीग मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के दो सीजन खेले जा चुके हैं. इन दोनों ही सीजन में कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और फैंस का दिल जीत लिया. अब इस शानदार टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण 13 जून से शुरू हो रहा है. आने वाले सीजन में भी कुछ खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है. मेजर लीग क्रिकेट की फ्रेंचाइजी सिएटल ऑर्कास का बल्लेबाजी लाइनअप देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस टीम में कई धाकड़ बल्लेबाजों को शामिल किया गया है. इनमें से एक नाम ऐसा भी है जिसने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है.
सनराइजर्स हैदराबाद टीम का भी है हिस्सा
यह खिलाड़ी हैं साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन. हेनरिक क्लासेन को आने वाले सीजन में सिएटल ऑर्कास की ओर से खेलते हुए देखा जाएगा. धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेलते हैं. क्लासेन ने 2 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की थी.

क्लासेन ने महज 33 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. यह देख सभी लोग हैरान हैं. ऐसे बहुत से खिलाड़ी है जिन्होंने काफी कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया लेकिन क्लासेन इस समय साउथ अफ्रीका के अहम खिलाड़ियों में से एक थे और उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल की बल्लेबाजी की है. लेकिन अब उन्हें साउथ अफ्रीका टीम की ओर से खेलते हुए नहीं देखा जाएगा.
MLC में धमाकेदार बैटिंग करना चाहेंगे क्लासेन
अब सवाल ये है कि काव्या मारन की टीम SRH से पिछले आईपीएल सीजन में 23 करोड़ रुपये कमाने वाले क्लासेन ने लीग क्रिकेट में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में संन्यास लिया? क्या उन्होंने इसलिए संन्यास लिया ताकि वो सिर्फ IPL ही नहीं, बल्कि MLC जैसी नई लीग में खेलकर भी खूब कमाई कर सकें? इसका जवाब तो क्लासेन ही दे सकते हैं. मगर उनके आने से लीग का आकर्षण बढ़ना तय है.
हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2025 में भी दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस संस्करण 13 मैच में 44.27 के औसत से 487 रन बनाए थे और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 105* रन का था. मेजर लीग क्रिकेट की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट के पिछले सीजन में भी शानदार बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजों को काफी परेशान किया था. उन्होंने इस टूर्नामेंट में भी शतक बनाया है. अब 2025 सीजन में भी सिएटल ओर्कास की ओर से उन्हें एक बार फिर से आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंग्लैंड में बनने वाली खास गेंदों को घर ले गया था टीम इंडिया का ये बल्लेबाज… – भारत संपर्क| रणबीर ‘राम’, तो आमिर ‘कृष्ण’… वो 7 एक्टर्स, जो भगवान बन तोड़ेंगे सारे रिकॉर्ड!… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे…- भारत संपर्क| नाक और ठुड्डी पर नजर आने वाले ब्लैकहेड्स से हैं परेशान, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे| Viral Video: जींस-टॉप पहनकर पाकिस्तान की सड़कों पर घूमी लड़की, देखिए फिर क्या हुआ