iOS अपडेट के बाद iPhone यूजर्स को झटका, Mail ऐप खोलते ही आ रही ब्लैंक स्क्रीन – भारत संपर्क

0
iOS अपडेट के बाद iPhone यूजर्स को झटका, Mail ऐप खोलते ही आ रही ब्लैंक स्क्रीन – भारत संपर्क

Apple द्वारा हाल में जारी किया गया iOS 18.5 अपडेट, अब यूजर्स के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. जहां इस अपडेट के जरिए कई नए फीचर्स जोड़े गए, वहीं अब कई iPhone यूजर्स Mail ऐप से जुड़ी बड़ी समस्या की शिकायत कर रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि जैसे ही वे Mail ऐप खोलते हैं, स्क्रीन पूरी तरह ब्लैंक या व्हाइट हो जाती है. ऐप फ्रीज या क्रैश हो जाता है. ये परेशानी ज्यादातर Apple यूजर्स को हो रही है.

समस्या क्या है?

iOS 18.5 अपडेट के बाद, Mail ऐप में ब्लैंक स्क्रीन दिखाई दे रही है. ऐप ओपन होते ही यूजर इंटरफेस लोड नहीं होता. ऐप कभी फ्रीज हो जाता है और कभी अपने आप बंद हो जाता है. कुछ यूजर्स की मेल लिस्ट लोड नहीं हो रही और इनबॉक्स रिफ्रेश नहीं हो रहा. जबकि नोटिफिकेशन मिलते रहते हैं.

Apple की चुप्पी और यूजर्स की चिंता

Apple ने अभी तक इस Mail ऐप के बग को लेकर कोई ऑफिशियल रिएक्शन नहीं दिया है. न ही कोई सॉफ्टवेयर पैच या अपडेट जारी किया गया है. ऐसे में यूजर्स काफी नाराज और टेंशन में हैं, क्योंकि कई लोगों के लिए ये ऐप बिजनेस या पर्सनल कम्युनिकेशन का जरिया है.

क्या आने वाले अपडेट में मिलेगी राहत?

ये संभव है कि Apple आने वाले iOS 18.5.1 या iOS 18.6 में इस बग को फिक्स कर सकता है. एपल अक्सर इस तरह की परेशानियों के लिए इमरजेंसी फिक्स रोल आउट करता है.

तब तक यूजर्स को या तो दूसरे मेल ऐप्स (जैसे Gmail, Outlook) का सहारा लेना पड़ेगा या फिर एपल के अगले अपडेट का इंतजार करना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: ‘डेरिंग दादी’ का कारनामा तो देखिए; 8 फीट लंबे सांप को यूं दबोचा, फिर गले…| फिलिस्तीन को अलग मुल्क बनाकर रहेगा सऊदी! इजराइल के खिलाफ अब करने जा रहा ये काम – भारत संपर्क| *सीएम विष्णुदेव साय ने दी बड़ी सौगात, जिले के खर्रा नाला में 6 करोड़ 26 लाख…- भारत संपर्क| 900 करोड़ी एक्ट्रेस को किस बात का है डर? आउटसाइडर्स के स्ट्रगल्स पर तृप्ति डिमरी… – भारत संपर्क| Xiaomi, Redmi और POCO के इन फोन को कंपनी नहीं देगी सॉफ्टवेयर अपडेट, ये है पूरी… – भारत संपर्क