Admission in Engineering : इंजीनियरिंंग में दाखिला का प्लान और दिमाग में हैं कई…

0
Admission in Engineering : इंजीनियरिंंग में दाखिला का प्लान और दिमाग में हैं कई…
Admission in Engineering : इंजीनियरिंंग में दाखिला का प्लान और दिमाग में हैं कई सवाल! TV9 वेबिनार में IIT-NIT एक्सपर्ट देंगे जवाब

Tv9 वेबिनार में IIT- NIT के एक्सपर्ट इंजीनियरिंग से जुड़े सवालों का देंगे जवाब

JOSAA 2025 काउंसलिंग के तहत 14 जून को पहले राउंड के सीट का आवंटन होना है. इस बीच देश के राज्यों में भी इंजीनियरिंग की सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग शुरू हो गई है. तो वहीं सीयूईटी यूजी 2025 का रिजल्ट भी जल्द जारी होना है. इन तमाम अपडेट्स के बीच देश के कई छात्रों के मन में करियर से जुड़े कई सवाल हैं. कई छात्र इंजीनियरिंग में करियर बनाएं या नहीं, इसको लेकर उलझे हुए हैं. तो वहीं कई छात्रों के मन में किस ब्रांच और किस कॉलेज से इंजीनियरिंग करनी है, इसको लेकर सवाल है. ऐसे छात्रों को चिंता अब घर बैठे दूर होगी, जिन्हें बस Tv9 वेबिनार में शामिल होना होगा. इस वेबिनार में IIT और NIT के एक्सपर्ट इंजीनियरिंग दाखिला से जुड़े हर सवाल का जवाब देंगे. आइए समझते हैं कि ये वेबिनार कब और कैसे आयोजित होगा. इससे कैसे जुड़ सकते हैं.

10 जून को 2 बजे से TV9 Connect वेबिनार

देश का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क TV9 इस साल इंजीनियरिंग करने के इच्छुक छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए एक वेबिनार आयोजित करने जा रहा है. TV9 नेटवर्क अपने TV9 Connect प्रोग्राम के तहत 10 जून मंगलवार को दोपहर 2 बजे से वेबिनार आयोजित करेगा. छात्र और अभिभावक इससे जुड़ कर अपने सवालों के जवाब एक्सपर्ट से प्राप्त कर सकते हैं.

IIT और NIT के प्रोफेसर देंगे जवाब

आईआईटी और एनआईटी के प्रोफेसर TV9 Connect वेबिनार में एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होंगे, जो अपने लंबे अकादमिक अनुभवों के आधार छात्रों को इंजीनियरिंग में करियर की संभावनाएं, इंजीनियरिंग के लिए बेहतर कोर्स (ब्रांच), दाखिला, कॉलेज, फीस, प्लेसमेंट के बारे में जानकारी देंगे. छात्र वेबिनार के माध्यम से सीधे एक्सपर्ट से अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं.

इंजीनियरिंग से जुड़े हर सवाल का एक्सपर्ट देंगे जवाब

Tv9 वेबिनार में आईआईटी और एनआईटी के एक्सपर्ट छात्रों के इंजीनियरिंग से जुड़े हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे. मसलन, कोशिश रहेगी कि इंजीनियरिंग दाखिला से जुड़ी प्रत्येक छात्र की प्रत्येक चिंंता का समाधान सुनिश्चित किया जाए. अगर किसी छात्र की JEE में रैंक कम आई है तो भी किस कॉलेज से इंजीनियरिंग कर करियर को आकार दिया जा सकता है, इस पर भी वेबिनार में चर्चा होगी. साथ ही अभी 11वीं और 12वीं में पढ़ रहे छात्र कैसे JEE की तैयारी कर सकते हैं, इस पर भी वेबिनार में सवालों के जवाब एक्सपर्ट देंगे.

तत्काल कराएं रजिस्ट्रेशन

Tv9 Connect वेबिनार में शामिल होने के लिए आपको नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा. वेबिनार से ठीक पहले हम आपको इसका लिंक और पासकोड उपलब्ध कराएंगे, जिससे आप सीधे IIT और NIT के विशेषज्ञों के साथ जुड़ेंगे और अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे. जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरी गई जानकारी सही और सटीक हो. अगर इसमें गलत जानकारी दी गई तो आप इस महत्वपूर्ण वेबिनार से जुड़ने में चूक जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जिस एक आतंकी संगठन से डरता है चीन, उस ETIM की पूरी कुंडली – भारत संपर्क| Ujjain Mahakal: महाकाल के शिवलिंग से गिरा भांग का मुखौटा, क्या आने वाली है … – भारत संपर्क| रायगढ़ में आधी रात नियमों को ताक पर रखकर शहर में दौड़ रहे भारी वाहनें, करोड़ों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| NEET UG 2025: एमबीबीएस और मेडिकल पीजी की सीटें में हो सकती है बढ़ोतरी, जानें…| Saumya Tandon Fitness Secret : ‘भाभी जी घर पर है’ की गोरी मेम ने बताया फिटनेस का…