Viral Video: जींस-टॉप पहनकर पाकिस्तान की सड़कों पर घूमी लड़की, देखिए फिर क्या हुआ


यह वीडियो एक सोशल एक्सपेरिमेंट थाImage Credit source: X/@effucktivehumor
पाकिस्तान में महिलाओं के पहनावे को लेकर रूढ़िवादी सोच और उत्पीड़न की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में इंटरनेट पर यहां से एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कराची की सड़कों पर जींस और टॉप में घूम रही एक मुस्लिम लड़की को लोग ऐसे आंखें फाड़-फाड़कर घूरते नजर आए, जैसे उसने कोई बड़ा गुनाह कर दिया हो. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और पाकिस्तानी समाज में बढ़ती विकृतियों पर गंभीर सवाल उठा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो लड़की को कराची की भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर जींस और टॉप में घूमते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में आप देखेंगे कि यह लड़की जिस तरफ भी जा रही है, वहां मौजूद लोग उसे अजीब निगाहों से घूर रहे होते हैं. कुल मिलाकर, लोगों की निगाहों में वो घटियापन साफ झलकता है, जिससे लड़की को अपने ही मुल्क में असहजता महसूस हो रही है.
@effucktivehumor एक्स हैंडल से यह वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा, कराची की सड़कों की यही हकीकत है. पोस्ट में यह भी बताया गया है कि यह एक सोशल एक्सपेरिमेंट था, जिसमें जींस और टॉप पहने एक मुस्लिम लड़की शहर में घूम रही थी, और देख रही थी कि उसे कितने विकृत मानसिकता के लोग मिलेंगे. इसका दुखद निष्कर्ष यह निकला कि अधिकांश लोग ऐसे ही हैं. आखिर में यूजर ने सवाल किया, पाकिस्तानी समाज में विकृतियां इतनी गहराई से क्यों व्याप्त हैं? ये भी देखें:यहां लड़कियों को गले लगाकर पैसे कमा रहे लड़के, 5 मिनट के लिए चार्ज करते हैं 600 रुपये
यहां देखिए वीडियो
This is the reality of Karachis streets.
In this experimental video, a mvsIim girl wearing jeans and a top walked around the city to observe how many perverts shed encounter. and the conclusion was: almost everyone.
Why is perversion so deeply rooted in Pakistani society? pic.twitter.com/fmPA44Jotw
— Mikku 🐼 (@effucktivehumor) June 7, 2025
1 मिनट 29 सेकंड लंबे इस वीडियो पर अब तक 11 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि 2200 से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. इसके अलावा हजारों लोग कमेंट कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, पाकिस्तान में बहुत से पुरुष महिलाओं को इंसान नहीं, बल्कि संपत्ति समझते हैं. दूसरे यूजर ने कहा, यह सच है कि कराची का वीडियो एक दुखद वास्तविकता दर्शाता है, लेकिन हम यह न मानें कि यह केवल पाकिस्तान तक ही सीमित है. एक अन्य यूजर ने दावा किया, यूरोप भी कुछ कम नहीं है. वहां भी ऐसे नजारे आम बात हैं. एक और यूजर ने कमेंट किया, पाकिस्तान की संस्कृति में इस प्रकार के कपड़े प्रतिबंधित हैं.