नशे में वाहन चलाने वालों पर की जा रही कार्रवाई- भारत संपर्क

0

नशे में वाहन चलाने वालों पर की जा रही कार्रवाई

कोरबा। जिले में सडक़ दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत यह सुरक्षित करने के लिए अलग-अलग चेकप्वाइंट पर एल्कोहोमीटर से वाहन चालकों की जांच की गई की वह सामान्य स्थिति में है या नहीं। इस प्रकार के मामले में रिजल्ट के आधार पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई तय की जा रही है। मोटर व्हीकल की विविध धाराओं में नियमों का उल्लंघन करने को लेकर वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की कोशिश इस बात को लेकर रहेगी जो नियम बने हुए हैं उसे पर हर कोई अमल करें और अपने साथ-साथ दूसरों के लिए परेशानी पैदा ना करें। ट्रैफिक प्रभारी रविंद्र मीणा के निर्देश पर कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रैफिक की टीम के द्वारा अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत वाहन चालकों की जांच करने के साथ-साथ यह देखा जा रहा है कि वह नियमों के दायरे में है या नहीं। बताया गया कि इसी श्रृंखला में एल्कोहोमीटर से वाहन चालकों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए। इस कार्रवाई को एएसआई रामनारायण रात्रे, ईश्वरी लहरे, मनोज राठौर, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, नीतू श्रीवास्तव, सुभाष, आशीष, पवन, लखन, मेहमान कुर्रे, राम पाटिल, जितेश, लीलाधर चंद्र और अरुण दिलेश्वर ने अंजाम दिया। यह कार्रवाई आगे भी होगी। ट्रैफिक एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि समस्याग्रस्त क्षेत्रों में लाउड स्पीकर से एलाउंस करते हुए चालकों को सचेत किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थक चार्ली कर्क का निधन, यूटा में संबोधन के दौरान… – भारत संपर्क| Manoj Bajpaee: ‘नजर ना लगे…’ मनोज बाजपेयी के पैरों में गिर पड़े अनुराग… – भारत संपर्क| दुर्गा उत्सव को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक, पुलिस-प्रशासन ने… – भारत संपर्क न्यूज़ …| *वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…