*breaking jashpur:- कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने प्रभारी प्राचार्य को…- भारत संपर्क

0
*breaking jashpur:- कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने प्रभारी प्राचार्य को…- भारत संपर्क

जशपुर 9 जून 25/ सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित
दिनांक 26.05.2025 अनुसार तरसियुस तिग्गा, प्रभारी प्राचार्य, मूल पद व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. कुरडेग, विकास खण्ड बगीचा जिला जशपुर के विरूद्ध कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्रों से शासन द्वारा द्वारा निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूली की जाँच विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा से कराया गया। विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा जिला जशपुर के जॉच प्रतिवेदन 2024-25 दिनांक 18.08.2024 अनुसार श्री तिग्गा द्वारा कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक के छात्रों से शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक शुल्क वसूली करना प्रथम दृष्टया प्रमाणित होना पाया गया है।

श्री तिग्गा अपने पदीय दायित्वों के प्रति सनिष्ठ नहीं रहते हुए उनके द्वारा लापरवाही बरता गया है, जो स्वैच्छाचारिता का द्योतक है। श्री तिग्गा का उक्त कृत्य छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के सर्वथा विपरीत है। अतएव पूर्ण विचारोपरान्त तरसियुस तिग्गा, प्रभारी प्राचार्य, मूल पद व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. कुरडेग, विकास खण्ड बगीचा जिला जशपुर को छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9(1) (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। श्री तिग्गा का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जशपुर नियत किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

राजनीतिक द्वेष के तहत बिना जांच किए कराया गया एफआईआर: बद्री…- भारत संपर्क| सूरजपुर जिले से 12 हाथियों की हुई एंट्री, 26 हाथी सफोदा बीट…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: 2 चौके- 5 छक्के… अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा सबसे तेज अर्धशतक… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में वन्य प्राणियों का संरक्षण और संवर्धन हमारी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में एसपी ने ली अपराध समीक्षा बैठक, पुलिसकर्मी हुए सम्मानित, बैठक में सुखा नशा… – भारत संपर्क न्यूज़ …