विदेश यात्रा से दूरी बनाने वाले पुतिन अब करेंगे तुर्की का दौरा, जानिए क्या है मकसद |… – भारत संपर्क

0
विदेश यात्रा से दूरी बनाने वाले पुतिन अब करेंगे तुर्की का दौरा, जानिए क्या है मकसद |… – भारत संपर्क
विदेश यात्रा से दूरी बनाने वाले पुतिन अब करेंगे तुर्की का दौरा, जानिए क्या है मकसद

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अगले हफ्ते तुर्की का दौरा करने वाले हैं. रूस यूक्रेन युद्ध के दो साल बाद पुतिन किसी नाटो देश की यात्रा पर जा रहे हैं. तुर्की के विदेश मंत्री हकन फिदान (Hakan Fidan) ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि, फिदान ने ये नहीं बताया कि पुतिन किस दिन तुर्की की यात्रा करेंगे लेकिन तुर्की के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति 12 फरवरी को तुर्की का दौरा करेंगे.

तुर्की के विदेश मंत्री ने बताया इस यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन के साथ ब्लैक सी ग्रेन एक्सपोर्ट को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ने पिछले साल यूक्रेनी बच्चों को रूस में कथित रूप से निर्वासित करने के मामले में पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इस वारंट के बाद पुतिन का विदेश दौरा काफी कम हो गया था.

मॉस्को पर पश्चिमी प्रतिबंधों में शामिल नहीं तुर्की

रूस की तरह तुर्की भी इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट का हिस्सा नहीं है इसलिए पुतिन गिरफ्तारी के डर के बगैर तुर्की की यात्रा कर सकते हैं. बता दें कि तुर्की ने अपने ब्लैक सी (काला सागर) पड़ोसियों रूस और यूक्रेन दोनों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की मांग की है. राष्ट्रपति एर्दोगन ने मॉस्को पर पश्चिमी प्रतिबंधों में शामिल होने से इनकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें

पिछले साल रद्द हो गया था ग्रेन एक्सपोर्ट डील

उधर, तुर्की ने यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता का भी समर्थन किया है और कीव को हथियार प्रदान किए हैं. ग्रेन एक्सपोर्ट डील को लेकर तुर्की के विदेश मंत्री फिदान ने कहा कि पिछले साल जुलाई में रूस ने इस को ग्रेन एक्सपोर्ट डील को रद्द कर दिया था. इसलिए अब नए सिरे से डील की जाएगी. बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच दो साल से अधिक समय से जंग जारी है.

24 महीनों से जारी है जंग

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच करीब 24 महीनों (करीब 713 दिन) से जंग जारी है. इस युद्ध में अभी तक न रूस की जीत हुई है और न यूक्रेन की हार, इसके बावजूद युद्ध जारी है. इतने दिनों के युद्ध के दौरान दोनों देशों को खासा नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन के कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए तो वहीं कुछ शहरों पर रूस ने कब्जा जमा लिया. मगर इस युद्ध में यूक्रेन डटा हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क