पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने दूसरे देश में खेलने के लिए भरा फॉर्म, लिस्ट म… – भारत संपर्क

0
पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों ने दूसरे देश में खेलने के लिए भरा फॉर्म, लिस्ट म… – भारत संपर्क

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ड्राफ्ट में आया नाम. (फोटो- PTI)
बिग बैश लीग (बीबीएल) और विमेंस बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) के आगामी 2025-26 सीजन के लिए पहली ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट के सितारों की भरमार देखने को मिल रही है. इस लिस्ट में चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम शामिल होना खास चर्चा का विषय बन गया है, जो इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए तैयार हैं. ड्राफ्ट की प्रक्रिया 19 जून 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसमें ब्रिस्बेन हीट को पहला खिलाड़ी चुनेगी.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का लिस्ट में आया नाम
बीबीएल के जनरल मैनेजर एलिस्टेयर डॉब्सन ने इस बात की पुष्टि की है कि इस साल के ड्राफ्ट के लिए कुल 600 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों ने अपने नाम दिए थे. वहीं, पहली ड्राफ्ट लिस्ट में जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नाम शामिल है, वो शाहीन शाह अफरीदी, शदाब खान, हारिस रऊफ और मोहम्मद रिजवान हैं. इन खिलाड़ियों ने बीबीएल 15 के लिए अपनी उपलब्धता दर्ज कराई है. माना जा रहा है कि इन खिलाड़ियों को नवंबर से फरवरी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है, ऐसे में वह पूरे सीजन में उपलब्ध रहेंगे.

इनके अलावा इंग्लैंड के सैम करन और एलेक्स हेल्स , न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साउथी , श्रीलंका के कुसल परेरा और वेस्टइंडीज के शमर जोसेफ भी दस खिलाड़ियों की पहली ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल हैं. बता दें, ड्राफ्ट में चार राउंड होते हैं, जिसमें सभी टीमों को हर राउंड में एक पिक मिलती है. यानी वह हर बार किसी एक खिलाड़ी को चुन सकती हैं.
WBBL में भारतीय सितारे
विमेंस बिग बैश लीग ड्राफ्ट में भी दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत की जेमिमाह रॉड्रिग्स और शिखा पांडे का नाम शामिल है, जो अपनी शानदार फॉर्म के चलते टीमों की नजर में हैं. इसके अलावा, वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डोटिन और पाकिस्तान की फातिमा सना भी इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल रही हैं. इंग्लैंड की लॉरेन बेल, सोफी एक्लेस्टोन, हीथर नाइट और डैनी वायट-हॉज, साथ ही साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल और च्लोए ट्रायन जैसे नाम भी इसका हिस्सा हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क| Madharaasi Box Office: दुनियाभर में मद्रासी का जलवा, सनी देओल-शाहिद कपूर की… – भारत संपर्क| क्रिस गेल फूट-फूटकर रोने लगे, भारत का ये दिग्गज बना वजह? प्रीति जिंटा की टी… – भारत संपर्क| बिलासपुर में एएसआई का पिस्टल व अन्य सामान चोरी करने वाला…- भारत संपर्क| LIC Vacancy 2025: एलआईसी में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट 24 सितंबर तक करें अप्लाई,…