पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को लेकर बीएमएस ने खोला मोर्चा,…- भारत संपर्क

0

पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को लेकर बीएमएस ने खोला मोर्चा, आमसभा कर निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई द्वारा स्थानीय पर्यावरण प्रदूषण की समस्या एवं इसके निदान के उपाय को लेकर आईटीआई चौक में आमसभा का आयोजन कर प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय मजदूर संघ द्वारा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय पर्यावरण प्रदूषण की समस्या एवं उसके निदान की उपाय किये जाने को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाता है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय मजदूर संघ के निर्देशानुसार एवं भारतीय मजदूर संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के आह्वान पर आमसभा, रैली व ज्ञापन प्रेषण का कार्यक्रम किया गया। जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा की अध्यक्षता, पर्यावरण प्रभारी लक्ष्मण चंद्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्णिमा साहू एवं विभाग प्रमुख डी वेंकट राव की उपस्थिति में एक आमसभा कर प्रदर्शन किया गया। जिसे भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय पर्यावरण प्रभारी लक्षमण चंद्रा, एनटीपीसी मजदूर महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र राठौर, अखिल भारतीय कोल से पूर्व अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठौर, सहित कोल से संजय पांडेय ने भी संबोधित किया। तत्पश्चात रैली के माध्यम से नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन दिया गया और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या और उसका समाधान के उपाय किये जाने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री नवरतन बरेठ के द्वारा किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बाबर और पाकिस्तानी कप्तान के साथ खेलेगा ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में न… – भारत संपर्क| Dhanashree Verma: ”वो मेरा पति था…” धनश्री वर्मा ने दे डाली युजवेंद्र चहल को… – भारत संपर्क| नगर में पहली बार अग्र समाज कराएगा आईपीएल के तर्ज पर रोमांचक क्रिकेट टूर्नामेंट – भारत संपर्क न्यूज़ …| सोशल मीडिया से हटा बैन, नेपाल में फिर भी क्यों खत्म नहीं हो रहा प्रोटेस्ट? युवाओं ने… – भारत संपर्क| Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…