बिहार में लुट गया MP का दूल्हा, दुल्हन किराए पर ले आई मामा-चाची; ढाई लाख…

0
बिहार में लुट गया MP का दूल्हा, दुल्हन किराए पर ले आई मामा-चाची; ढाई लाख…

बिहार के सासाराम जिले में एमपी के ग्वालियर के रहने वाले एक दूल्हे के परिवार को फर्जी दुल्हन और उसके परिवार के लोगों ने लूट लिया. दरअसल, ग्वालियर का रहने वाला दूल्हा एक दलाल के माध्यम से शादी रचाने के लिए सासाराम पहुंचा था. ढाई लाख रुपए में शादी कराए जाने की बात तय हुई थी. लेकिन शादी के मंडप से पहले फर्जी दुल्हन और फिर उसके सभी फर्जी रिश्तेदार फरार हो गई. पीड़ित दूल्हे ने बताया कि उसके साथ ढाई लाख रुपए कैश, गहने और कई गिफ्ट लेकर दुल्हन और उसके फर्जी साथी फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

मध्य प्रदेश के मुरैना जिला के कैलासर के रहने वाले मोनू राज शिवहरे रोहतास जिले के तिलौथू की काजल कुमारी से शादी रचाने पहुंचा. सासाराम के धर्मशाला मोड़ पर स्थित एक धर्मशाला में फर्जी पंडित ने मोनू राज की धर्मशाला के कमरे में ही शादी कर दी. टॉयलेट के बहाने पहले नई नवेली दुल्हन फरार हुई और उसके बाद कथित रूप से बताए गए लड़की के फर्जी चाचा, फर्जी बहन, फर्जी मामा भी ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए. इसके बाद दूल्हा सासाराम के नगर थाना फरियाद लेकर पहुंचा.

शादी के नाम पर 2.5 लाख रुपए की ठगी

जानकारी के मुताबिक, सासाराम के तकिया मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही पिंकी देवी की भूमिका महत्वपूर्ण है. उसने ही धर्मशाला के एक कमरे में शादी कराने के लिए ढाई लाख रुपए लिए और फर्जी शादी कराकर दुल्हन सहित सभी फर्जी बहन, फर्जी चाचा, फर्जी मामी फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने एक नकली चाची को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. राजो देवी नाम की एक महिला जो करगहर की रहने वाली है, जो दुल्हन की चाची बनी थी. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

शादी के लिए सासाराम पहुंचे थे पीड़ित

पीड़ित दूल्हा तथा उसके भाई ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास जहां वह लोग रहते हैं. वहां लड़कियों की कमी है. कई लड़के कुंवारे ही जीवन बिता रहे हैं. ऐसे में दलाल के माध्यम से संपर्क हुआ कि बिहार में ढाई लाख रुपए में शादी के लिए लड़की मिल रही है. इस पूरे प्रकरण में पिंकी देवी नामक महिला ही मास्टरमाइंड है. दूल्हा पक्ष ने पैसे के लेनदेन का वीडियो भी बना लिया है, जो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. लड़की अपने साथ गहने तथा कई उपहार भी लेकर भाग गई. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir Khan Film: बनने से पहले ही बंद हुई आमिर की ये बड़ी फिल्म! 500 करोड़ी… – भारत संपर्क| UP Board Exam 2026: यूपी बोर्ड परीक्षा में बदलाव की तैयारी, हिंदी के बजाय दूसरे…| गजमार पहाड़ी बनेगा इको पार्क: वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किए 8 करोड़ के विकास… – भारत संपर्क न्यूज़ …| PKL 12: बेंगलुरु को लगातार 3 हार के बाद मिली पहली जीत, गुजरात ने भी खोला अप… – भारत संपर्क| 23000 का खाना खाकर रफ्फूचक्कर हुआ परिवार, बिल चुकाने के नाम पर दिखाया ठेंगा